इटावा। एसएसपी ने 14 निरीक्षक व बड़ी संख्या उप निरीक्षकों के रविवार को तबादले किए। इसमें कई थानाध्यक्ष भी बदले गए हैं।
निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान को सदर कोतवाली प्रभारी बनाया और भूपेन्द्र सिंह राठी को थाना प्रभारी भरथना नियुक्त किया। निरीक्षक गणेश शंकर द्विवेदी को प्रभारी निरीक्षक लवेदी, निरीक्षक राजीव कुमार यादव को मीडिया सेल से थाना प्रभारी सहसों, निरीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना बिठौली, निरीक्षक रणबहादुर सिंह को बकेवर थाना प्रभारी, निरीक्षक मोहम्मद कामिल को थाना प्रभारी सैफई, निरीक्षक जयप्रकाश सिंह को थानाध्यक्ष भरेह,यशवंत सिंह अपराध निरीक्षक इकदिल, जसवंतनगर से लक्ष्मी नरायन अपराध निरीक्षक चकरनगर, निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी प्रभारी एएचटीयू, वीरेन्द्र बहादुर यादव को अपराध निरीक्षक थाना वैदपुरा, गोविंद हरी वर्मा अपराध निरीक्षक सैफई, रजनीश कुमार अपराध निरीक्षक थाना सिविल लाइन नियुक्त किया। वहीं एसआई विवेक कुमार थानाध्यक्ष ऊसराहार, उपनिरीक्षक गंगादास पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक यशोदा रानी को प्रभारी महिला थाना, उपनिरीक्षक नीरज शर्मा को जेल चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह को कर्री चौबिया, उपनिरीक्षक इद्दू हसन को थाना वैदपुरा, उप निरीक्षक प्रेमचन्द्र को थाना पछायगांव, उप निरीक्षक ध्रमेन्द्र शर्मा को थाना लवेदी, रामशंकर को थाना सिविल लाइन, कृष्णकुमार जीवन सिंह को थाना बिठौली, सुरेश कुमार को भरथना, संजय सिंह को थाना इकदिल, तेजवीर सिंह को थाना बिठौली, सुमेश चंद्र को प्रभारी चौकी साम्हों,अवधेश कुमार को प्रभारी चौकी अस्तल थाना कोतवाली, सनत कुमार को पीआरओ, विश्वनाथ सिंह को एसएसआई थाना बकेवर, रजनी सिंह को थाना कोतवाली, अमित गोस्वामी को थाना सिविल लाइन, सन्त कुमार को प्रभारी चौकी कुदरैल थाना ऊसराहार, राजकुमार सिंह को प्रभारी चौकी लखना, अरूण कुमार को प्रभारी चौकी महेवा, रवीन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी कुम्हावर थाना सैफई भेजा। संजय कुमार दुबे को प्रभारी चौकी पुराना शहर कोतवाली, नेम सिंह को थाना भरेह, उमेश कुमार को थाना ऊसराहार, मिलन सिंह सिरोही को चौकी नया शहर कोतवाली, तेज सिंह को प्रभारी मीडिया सैल, बृजेश कुमार सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा बकेवर, रामऔतार सिंह को इकदिल, राजीव कुमार को प्रभारी चौकी कचौरा घाट, नितिन चौधरी को प्र्रभारी चौकी टीटी थाना कोतवाली, राजेश सिंह को थाना वैदपुरा, रामकिशुन वर्मा को चौकी नौरंगाबाद थाना कोतवाली, राजवीर सिंह को प्रभारी चौकी हैंवरा, रावेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी मंडी फ्रेंडस कॉलोनी नियुक्त किया।
———
मधु मक्खियों का हमला
भरथना। देवी झंडा चढ़ाने के दौरान श्रद्धालुओं पर मधु मक्खियों का हमला होने अफरा तफरी मच गई। कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना में रविवार को देवी पर झंडा चढ़ाने के दौरान श्रद्धालुओं का जत्था पहुँचने पर पास ही लगे पीपल के पेड़ में लगा मधु मक्खियों के छत्ते से अचानक मधु मक्खियों ने हमला बोल दिया जिससे झंडे में शामिल लोगों में अफरा तफरी मच गई। मधु मक्खियों के काटने से दो लोग जख्मी भी हो गए जिन्हें उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया । हालांकि दोनों के नाम पता की जानकारी नही मिल सकी।
निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान को सदर कोतवाली प्रभारी बनाया और भूपेन्द्र सिंह राठी को थाना प्रभारी भरथना नियुक्त किया। निरीक्षक गणेश शंकर द्विवेदी को प्रभारी निरीक्षक लवेदी, निरीक्षक राजीव कुमार यादव को मीडिया सेल से थाना प्रभारी सहसों, निरीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना बिठौली, निरीक्षक रणबहादुर सिंह को बकेवर थाना प्रभारी, निरीक्षक मोहम्मद कामिल को थाना प्रभारी सैफई, निरीक्षक जयप्रकाश सिंह को थानाध्यक्ष भरेह,यशवंत सिंह अपराध निरीक्षक इकदिल, जसवंतनगर से लक्ष्मी नरायन अपराध निरीक्षक चकरनगर, निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी प्रभारी एएचटीयू, वीरेन्द्र बहादुर यादव को अपराध निरीक्षक थाना वैदपुरा, गोविंद हरी वर्मा अपराध निरीक्षक सैफई, रजनीश कुमार अपराध निरीक्षक थाना सिविल लाइन नियुक्त किया। वहीं एसआई विवेक कुमार थानाध्यक्ष ऊसराहार, उपनिरीक्षक गंगादास पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक यशोदा रानी को प्रभारी महिला थाना, उपनिरीक्षक नीरज शर्मा को जेल चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह को कर्री चौबिया, उपनिरीक्षक इद्दू हसन को थाना वैदपुरा, उप निरीक्षक प्रेमचन्द्र को थाना पछायगांव, उप निरीक्षक ध्रमेन्द्र शर्मा को थाना लवेदी, रामशंकर को थाना सिविल लाइन, कृष्णकुमार जीवन सिंह को थाना बिठौली, सुरेश कुमार को भरथना, संजय सिंह को थाना इकदिल, तेजवीर सिंह को थाना बिठौली, सुमेश चंद्र को प्रभारी चौकी साम्हों,अवधेश कुमार को प्रभारी चौकी अस्तल थाना कोतवाली, सनत कुमार को पीआरओ, विश्वनाथ सिंह को एसएसआई थाना बकेवर, रजनी सिंह को थाना कोतवाली, अमित गोस्वामी को थाना सिविल लाइन, सन्त कुमार को प्रभारी चौकी कुदरैल थाना ऊसराहार, राजकुमार सिंह को प्रभारी चौकी लखना, अरूण कुमार को प्रभारी चौकी महेवा, रवीन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी कुम्हावर थाना सैफई भेजा। संजय कुमार दुबे को प्रभारी चौकी पुराना शहर कोतवाली, नेम सिंह को थाना भरेह, उमेश कुमार को थाना ऊसराहार, मिलन सिंह सिरोही को चौकी नया शहर कोतवाली, तेज सिंह को प्रभारी मीडिया सैल, बृजेश कुमार सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा बकेवर, रामऔतार सिंह को इकदिल, राजीव कुमार को प्रभारी चौकी कचौरा घाट, नितिन चौधरी को प्र्रभारी चौकी टीटी थाना कोतवाली, राजेश सिंह को थाना वैदपुरा, रामकिशुन वर्मा को चौकी नौरंगाबाद थाना कोतवाली, राजवीर सिंह को प्रभारी चौकी हैंवरा, रावेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी मंडी फ्रेंडस कॉलोनी नियुक्त किया।
———
मधु मक्खियों का हमला
भरथना। देवी झंडा चढ़ाने के दौरान श्रद्धालुओं पर मधु मक्खियों का हमला होने अफरा तफरी मच गई। कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना में रविवार को देवी पर झंडा चढ़ाने के दौरान श्रद्धालुओं का जत्था पहुँचने पर पास ही लगे पीपल के पेड़ में लगा मधु मक्खियों के छत्ते से अचानक मधु मक्खियों ने हमला बोल दिया जिससे झंडे में शामिल लोगों में अफरा तफरी मच गई। मधु मक्खियों के काटने से दो लोग जख्मी भी हो गए जिन्हें उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया । हालांकि दोनों के नाम पता की जानकारी नही मिल सकी।
दीपक यादव