Friday, November 22, 2024

योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही प्राथमिकता

यह भी पढ़े

औरैया। नवागंतुक डीएम नेहा प्रकाश ने सोमवार को ट्रेजरी पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लाभ पात्रों को दिलाने का हर संभव प्रयास होगा।जिलाधिकारी नेहा प्रकाश 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि अपनी उच्च और माध्यमिक शिक्षा नोट्रे डेम पटना से पूरी की। बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग किया है। आईआईएम लखनऊ से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया। यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले वह डेलॉयट कंसल्टिंग में काम कर रही थीं।बताया कि बतौर जिलाधिकारी उनकी पहली तैनाती श्रावस्ती जिले में रही है। इसके बाद उन्हें औरैया की जिम्मेदारी दी गई है। कोषागार में कार्यभार संभालने के दौरान कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पात्रों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए भी चर्चा होगी। इससे पहले अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम मनोज कुमार सिंह आदि अधिकारियों ने बुके देकर नवागंतुक जिलाधिकारी का स्वागत किया। इसके बाद वह कलक्ट्रेट पहुंचीं और अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

शकील अहमद

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे