औरैया। यूपी-112 की चीता बाइक में तैनात होमगार्ड व सिपाही ड्यूटी प्वाइंट को लेकर आपस में भिड़ गए। निर्धारित प्वाइंट पर ड्यूटी करने की बात पर सिपाही ने होमगार्ड को बुरी तरह पीट कर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ गार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर देर रात मामले की जानकारी पर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है।सदर कोतवाली की चीता बाइक पर सोमवार को सिपाही संतकुमार के साथ होमगार्ड हरगोविंद की ड्यूटी लगाई थी। दोनों को शाम चार बजे के करीब वह हाइवे पर जालौन चौराहे के पास ड्यूटी पर तैनात थे। इसी बीच दोनों ड्यूटी प्वाइंट बदलने को लेकर कहा सुनी। देखते ही देखते दोनों के बीच सरेआम लाथ घूसे चलने लगे। पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट होती देख भगदड़ मच गई। लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सिपाही ने गार्ड को बुरी तरह से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
चेहरे व नाक पर गंभीर चोट आने पर होमगार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।इलाज होने के बाद गार्ड ने कोतवाल पंकज मिश्रा को बताया कि ड्यूटी प्वाइंट को लेकर उसने सिपाही से बातकही। इतने में वह आग बबूला हो गया और बुरी तरह से पिटाई की है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने एक दूसरे पर मारपीट किए जाने की बात कही। कोतवाल ने मारपीट की जानकारी एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को दी है। एसपी चारु निगम ने बताया कि मारपीट की घटना में दोनों दोषी पाए गए हैं। सिपाही संतकुमार को निलंबित कर दिया गया है। घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए सीओ सदर प्रदीप कुमार को जांच दी गई है। इसके साथ ही होमगार्ड को यूपी-112 की ड्यूटी से हटा दिया है। फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है।
शकील अहमद