Friday, November 22, 2024

कौशल के दम पर चमके अभिषेक, बनाई कंपनी

यह भी पढ़े

दिबियापुर। आज 15 जुलाई को प्रत्येक वर्ष की भांति विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर हम एक ऐसे तकनीकी रूप से प्रशिक्षित दिबियापुर निवासी 31 वर्षीय युवा अभिषेक यादव के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अथक परिश्रम से मात्र चार वर्ष में 10 करोड़ सालाना के टर्नओवर की कंपनी बना ली। आज उनकी कंपनी में देश के विभिन्न हिस्सों में 900 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं।दिबियापुर की विकास कुंज काॅलोनी निवासी परशुराम यादव के पुत्र अभिषेक यादव बताते हैं कि उन्होंने वर्ष 2013 में वीआईपी यूनीवर्सिटी वेल्लोर से बीटेक किया। इसके बाद पांच वर्षों तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की। 2018 में नौकरी छोड़कर उन्होंने अपनी एक कंपनी वाईएलसी इंन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड बनाई।

कंपनी का मुख्य काम अप्रशिक्षित ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर तकनीकी रूप से दक्ष बनाना है।वह स्वयं भी बेरोजगार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देते हैं। तकनीकी रूप से दक्ष होने के बाद बेरोजगारों को अपनी कंपनी के माध्यम से देश की नामचीन कंपनियों में नौकरी देते है। उनकी कंपनी आज कई नामचीन कंपनियों के साथ काम कर रही है। (संवाद)कौशल विकास योजना के तहत जिले में अनेक युवक-युवतियों को तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण देकर उनके लिए रोजगार सृजन किया जा रहा है। कौशल विकास योजना के तहत पिछले सत्र में 575 युवाओं को रोजगार दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है।

शकील अहमद
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे