Friday, November 22, 2024

पेपरफ्राई के सीईओ अंबरीश मूर्ति का निधन, लेह में दिल का दौरा पड़ने से गई जान

यह भी पढ़े

बिज़नेस डेस्क:पेपरफ्राई के सीईओ अंबरीश मूर्ति का लेह में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कंपनी के सहसंस्थापक आशीष शाह ने इसकी पुष्टि की है। वे 51 साल के थे। आशीष शाह के साथ भागीदारी में अंबरीश मूर्ति ने 2012 में ऑनलाइन फर्नीचर और घरेलू सामान बेचने के उद्यम की स्थापना की थी। पेपरफ्राई की स्थापना से पहले, अंबरीश ने भारत, फिलीपींस और मलेशिया में ईबे के लिए कंट्री मैनेजर का पद संभाला था। इससे पहले, मूर्ति लेवी स्ट्रॉस इंडिया के ब्रांड लीडर थे, जो ब्रांड के लिए उत्पाद विकास, विपणन और खुदरा रणनीतियों के लिए जिम्मेदार थे। वे ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के साथ विपणन प्रबंधक के तौर पर भी जुड़े थे।मूर्ति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्रोफाइल पर खुद को एक क्लोसेट सोशियोपैथ कहा था और महाकाव्य कल्पनाओं को पढ़ने के लिए इतिहास के प्रति अपने लगाव की बात कही थी। उनके पास एफएमसीजी, वित्तीय सेवाओं और इंटरनेट उद्योगों में सामान्य प्रबंधन का 27 साल का अनुभव था। वह आईआईटी कलकत्ता के 1996 बैच के पूर्व छात्र थे और उन्होंने 1994 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।

 

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे