Tuesday, December 3, 2024

BJP एमएलसी के बेटे से लूट में गाजियाबाद का व्यापारी नेता गिरफ्तार, परिजनों ने थाने में किया हंगामा

यह भी पढ़े

गाजियाबाद में पिछले साल दिसंबर में भाजपा एमएलसी के बेटे के साथ लूट व मारपीट के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने तुराब नगर निवासी व्यापारी नेता प्रमोद उर्फ राजू छाबड़ा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के विरोध में परिजनों व व्यापारियों ने थाने में हंगामा कर दिया। मामला बढ़ता देख व्यापारी नेता को सिहानी गेट थाने लाया गया, लेकिन यहां आकर भी लोगों ने बखेड़ा कर दिया। परिजनों व व्यापारियों ने एमएलसी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पुलिस का कहना है कि जांच में आरोप साबित होने पर राजू छाबड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर के धूम मानिकपुर निवासी अविनाश शर्मा भाजपा एमएलसी श्रीचंद शर्मा के बेटे हैं। उन्होंने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया था कि वह 5 दिसंबर की शाम साढ़े 4 बजे कार से रमतेराम रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से सियाज कार में सुभाष छाबड़ा का बेटा राजू छाबड़ा उतरकर आया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह वीडियो बनाने लगे तो तुराबनगर निवासी सुभाष छाबड़ा 4-5 अज्ञात लोगों संग आए और उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने डंडों से उनकी कार क्षतिग्रस्त करते हुए उसमें रखे 5 लाख रुपये और सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने राजू छाबड़ा व अन्य लोगों के खिलाफ लूट और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया था। इसके बाद व्यापारी नेता पक्ष की महिला ने भी लूट और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था।

नगर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार खारी ने बताया कि जांच में आरोप साबित होने पर रविवार को राजू छाबड़ा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

संबंधित खबरें

कई दिन चला समझौते का दौर : विवाद के बाद कई दिनों तक समझौते और हंगामे का सिलसिला चला। भाजपा एमएलसी के बेटे की तरफ से केस दर्ज होने के बाद राजनीतिक स्तर से समझौते की कवायद हुई थी। सत्तापक्ष से जुड़े शहर के एक नेता के आवास पर पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद व्यापारियों ने भी कई दिन हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी नेता की तरफ से भी एफआईआर दर्ज कर ली थी। 

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरीश मल्होत्रा ने बताया कि एमएलसी के बेटे और उसके साथियों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की थी। केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस एमएलसी के दबाव में काम कर रही है। इसी के चलते राजू छाबड़ा को जबरन उठाकर जेल भेज दिया गया। मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि राजू छाबड़ा पर लूट और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज है। विवेचना में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद राजू छाबड़ा को जेल भेज दिया गया है। 

 

Source

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे