Thursday, November 21, 2024

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस बोले- विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ उसके घर में खुद काे परखने का मौका

यह भी पढ़े

सिराज के बारे में पूछने पर कमिंस ने कहा कि अभी हमने सिराज के लिए कोई योजना नहीं बनाई है। कमिंस ने बताया कि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल पाएंगे, जबकि स्मिथ की कलाई में दर्द है।वनडे विश्व कप से पहले भारत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज हमारी तैयारी के लिए अहम होगी। यह कहना है ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस का। उन्होंने भारत के खिलाफ मोहाली वनडे से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत जैसी मजबूत टीम के साथ तीन मैचों की सीरीज हमें विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपने आप का परखने के लिए बेहतर साबित होगी। इस सीरीज के जरिये पूरी टीम अपनी शानदार लय में आना चाहेगी।
सिराज के बारे में पूछने पर कमिंस ने कहा कि अभी हमने सिराज के लिए कोई योजना नहीं बनाई है। कमिंस ने बताया कि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल पाएंगे, जबकि स्मिथ की कलाई में दर्द है। मैक्सवेल और स्मिथ के न खेलने से ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, टीम के पास कई धाकड़ ऑलराउंडर मौजूद हैं। कमिंस उम्मीद कर रहे होंगे कि उनका बल्ला चले।

द्रविड़ ने कही थी यह बात

IND vs AUS: Australian captain Pat Cummins said - chance to test team against India before ODI World Cup 2023
रोहित ने सूर्यकुमार को लेकर बातचीत की – फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, इससे पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए मैं पूरी टीम फिट रखना चाहता हूं। विराट और रोहित लगातार मुकाबले खेलते आए हैं। ऐसे में एक-दो मुकाबलों के लिए उन्हें आराम दिया गया। अश्विन के पास गेंदबाजी का बड़ा अनुभव है और इसके साथ ही बल्लेबाजी में नंबर-आठ पर उनका कोई तोड़ नहीं है। द्रविड़ ने कहा कि यह सीरीज अश्विन के लिए कोई ट्रायल नहीं है, बल्कि सिर्फ एक मौका है।
वहीं, द्रविड़ ने सूर्यकुमार की भी खूब तारीफ की और कहा कि सूर्या शुरुआती दोनों वनडे में खेलेंगे। भारतीय हेड कोच ने कहा कि सूर्यकुमार वनडे फॉर्मेट में ढल रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही उनके बल्ले से एक तूफानी पारी आएगी। सूर्या का बल्ला उम्मीद के मुताबिक वनडे में नहीं चल पाया है। सूर्या ने टी20 में 46.02 की औसत और 172.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में उनका औसत 24.41 और स्ट्राइक रेट 99.81 का है।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे