Friday, November 22, 2024

ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर अर्धनग्न कर पीटा:,उसके दो साथी भागने में सफल रहे, पुलिस ने छुड़ा कर अस्पताल में भर्ती कराया

यह भी पढ़े

कानपुर : कानपुर में ग्रामीणों ने एक चोर को चोरी करते पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घर के खंभे में बांधकर चोर को अर्धनग्न करके पिटाई की। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची रेउना पुलिस ने युवक को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना रेउना के सरैया की है।

सरैया निवासी पिंटू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देर रात घर पर वह घर खाना खाकर सो रहे थे। तभी देर रात छत के रास्ते से घुसे चोरों ने 20 हजार रुपए नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी की है। जिसके बाद चोर पड़ोस में रहने वाले जगदीश सिंह के यहां पर चोरी करने पहुंचे तो घर में खड़बड़ाहट की आवाज सुनकर जगदीश सिंह की भाभी सुभद्रा जग गई। उन्होंने चोर को चोरी करते देख लिया तो चोर ने सुभद्रा के सिर पर पेशकश से वार करते हुए भागने की कोशिश की। इस दौरान सुभद्रा ने शोर मचाया तो घर में सो रहे अन्य लोग समेत पड़ोसी जग गए। पड़ोसियों ने भाग रहे चोरों में से एक चोर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

दो चोर भागने में सफल रहे
जबकि दो अन्य चोर मौके से भाग निकले, लेकिन सूचना मिलने के लगभग आधा घंटा देरी से पहुंची पुलिस तो ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर अर्धनग्न करके खंभे से बांधकर पीटा। इस दौरान ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। वीडियो में चोरी करते पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने घर के अंदर एक खंभे में अर्धनग्न अवस्था में रस्सी से बांध रखा है।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
रेउना थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया की ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने युवक को खंभे के सहारे रस्सी से बांध रखा था। जिसे छुड़ाकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार जारी है।

रेउना चौकी पहुंचकर सरैया गांव निवासी पिंटू और जगदीश ने पुलिस को घर में हुई चोरी के मामले में तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की हैं। पुलिस बाइक से भागे अन्य दो चोरों की तलाश में जुटी है। रेउना थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया की दोनों की तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे