Friday, November 22, 2024

यूपी का मौसम: मानसून के लौटने से पहले इन जिलों में भारी वर्षा का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

यह भी पढ़े

मानसून यूपी: लौटता हुआ मानसून यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश कराकर लौटेगा। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की चेतावनी दी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कुछ जिलों में मौसम एकदम से करवट बदल सकता है। हालांकि पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य बना रहेगा और धूप खिलती रहेगी कुछ जिलों में जरुर यहां भी हल्की बारिश हो सकती है।

इन जिलों में बारिश का अनुमान
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या व आसपास वज्रपात के आसार हैं। जबकि कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया व आसपास भारी बरसात हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं पश्चिम यूपी के कुछ इलाकों में भी बरसात हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, लखनऊ व आसपास आंशिक रूप से बादल छाने व बूंदाबांदी के आसार हैं।

कुछ दिनों से हो रही चटख धूप
लखनऊ और आसपास के जिलों में बीते कुछ दिनों से तेज और चटख धूप देखने को मिल रही है। आकाश में बादल नहीं दिख रहे हैं। हालांकि मौसम बदलने से उमस का असर कम हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार लखनऊ और उसके आसपास हल्की बारिश हो सकती है। दिन में बादल भी छाए रह सकते हैं।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे