मथुरा।श्रीधाम वृंदावन में कार्तिक मास में मंगलवार को मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।श्रीधाम के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में भी अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मंदिर के अंग सेवक दामोदरचंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि ठाकुर राधा दामोदर मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ अन्नकूट महोत्सव व गिर्राज महाराज के पूजन का आयोजन किया गया। वृंदावन के सभी मंदिरों में गाय के गोबर से भगवान गिर्राज महाराज का स्वरूप बनाया गया, लेकिन ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में स्वयं ही गिर्राज शिला मौजूद है।
दामोदरचंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस शिला पर चार चिन्ह भी अंकित है। इसमें ठाकुर जी के चरण चिन्ह, गाय के चरण चिन्ह, ठाकुर जी की लाठी एवं बांसुरी का चिन्ह स्पष्ट दिखाई देता है। उन्होंने बताया कि सुबह प्रातः कालीन बेला में इस शिला का पंचामृत से अभिषेक किया गया। वहीं मध्यकालीन बेला में कोलकाता से आए गोविंद भोग चावलों से गिर्राज महाराज का स्वरूप बनाया गया।
दामोदरचंद्र गोस्वामी ने बताया कि कई मन सब्जी विभिन्न प्रकार के 56 भोग, पापड़, चटनी एवं सैकड़ों प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं।यह पकवान ठाकुर जी को भोग स्वरूप अर्पित किया गया। इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से सैकड़ों भक्त मंदिर परिसर में आते हैं और अन्नकूट प्रसादी भी ग्रहण किया।
दामोदरचंद्र गोस्वामी ने बताया कि एक कुंतल दूध की खीर का प्रसाद दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। साथ ही वृंदावन के साधु, संत और वैष्णव जनों के लिए प्रसादी सेवा का भी आयोजन किया गया। उन्होंने ने बताया कि इस मौके पर मथुरा जिला जज आशीष गर्ग एवं बैंगलोर इस्कॉन के प्रेसिडेंट मधु पंडित दास महाराज को पूज्य बड़े गोसाई महाराज के द्वारा माला व चित्रपट भेंट कर सम्मानित किया गया।