Friday, November 22, 2024

UP: दूसरे राज्यों में CM से डिप्टी सीएम तक रह चुके हैं मोहन यादव के अलावा ये नेता, यूपी के नेताओं ने जमाई धाक

यह भी पढ़े

लखनऊ डेस्क: उत्तर प्रदेश के बेटे के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार की कमान प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के दामाद के हाथ होगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे मोहन यादव की ससुराल सुल्तानपुर में है। उधर, यूपी में जन्मे और पढ़े युवाओं ने देश के विभिन्न प्रदेशों की राजनीति में धाक जमाई है।भाजपा ने 2004 में बाबूलाल गौर (यादव) को एमपी का मुख्यमंत्री बनाया था। बाबूलाल का जन्म 2 जून 1930 को प्रतापगढ़ में हुआ था। बाबूलाल नौकरी व रोजगार के लिए एमपी गए थे। फिर जनसंघ से जुड़कर राजनीति में सक्रिय हो गए।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे मोहन यादव का विवाह वर्तमान में सुल्तानपुर निवासी ब्रह्मादीन यादव की पुत्री सीमा से 1994 में उज्जैन में विवाह हुआ था। ब्रह्मादीन भी मूलरूप से अंबेडकर नगर के निवासी हैं, वह बाद में सुल्तानपुर में बस गए। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ का जन्म भी यूपी के कानपुर में ही हुआ था।

जौनपुर में जन्मे कृपाशंकर सिंह महाराष्ट्र में भाजपा के दिग्गज नेता हैं। वह महाराष्ट्र में मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रह चुके मनीष सिसोदिया भी हापुड़ में जन्मे हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय भी मऊ जिले के रहने वाले हैं।

मोहन यादव को सीएम बनाए जाने पर सपा के प्रमुख नेताओं ने साधी चुप्पी

उधर, मोहन यादव को एमपी का सीएम बनाए जाने पर सपा के प्रमुख नेताओं ने सोमवार को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यूपी, बिहार व हरियाणा में यादव मतदाताओं को लुभाने की रणनीति के तहत मोहन यादव को मध्य प्रदेश की कमान सौंपी गई है।उत्तर प्रदेश में जहां करीब 10-12 प्रतिशत आबादी यादवों की हैं, वहीं बिहार में इनकी संख्या 14.26 प्रतिशत और हरियाणा में 10 प्रतिशत के आसपास है। वर्ष 2001 में तत्कालीन सीएम राजनाथ सिंह के कार्यकाल में गठित हुकुम सिंह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में भी पिछड़ी जातियों में सबसे ज्यादा संख्या यादव जाति की है। जाहिर है कि भाजपा ने मोहन यादव को लाने का दांव देश की हिंदी पट्टी के इन्हीं जातीय समीकरणों को देखते हुए लिया है।लेकिन, सोमवार को मोहन यादव को सीएम बनाए जाने पर सपा की प्रतिक्रिया के लिए पार्टी महासचिव शिवपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल से फोन के जरिये संपर्क करने की कोशिश की, पर किसी से भी रिंग जाने के बावजूद बात नहीं हो सकी। हालांकि, बसपा में आकाश आनंद को रविवार को मायावती का उत्तराधिकारी घोषित किए जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी थी।अलबत्ता, सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि मध्य प्रदेश के भाजपा की इस फैसले का यूपी में कोई असर नहीं पड़ेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देश के बड़े नेताओं की अग्रिम पंक्ति में हैं। सपा नेतृत्व मध्य प्रदेश में भी संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रहा है।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे