शाहजहांपुर:शाहजहांपुर में कंपोजिट विद्यालय किला में सोमवार दोपहर क्रिकेट खेल रहे बच्चों की गेंद लगने से नाराज सहायक अध्यापिका पूर्णिमा रस्तोगी ने डंडे से कई बच्चों को बेरहमी से पीट दिया। इसमें पांच बच्चों को ज्यादा चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शाहजहांपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्चे घटना के बाद काफी सहम गए हैं। बातचीत के दौरान उनके चेहरे से दहशत साफ झलक रही थी। विद्यार्थियों के मुताबिक, पूर्व में भी शिक्षिका स्कूल में मारपीट कर चुकी हैं। इस वजह से सभी उनसे काफी डरते हैं। सोमवार को गेंद लगने से नाराज होकर वह कक्षा में डंडा लेकर पहुंची और जिसे जहां पाया, उसे वहां पीटती चली गईं। पिटाई से बच्चे बेसुध तक हो गए।सहायक अध्यापिका पूर्णिमा रस्तोगी की पिटाई से बच्चों के हाथ-पैर और पीठ पर काफी चोट आई हैं। किसी के सिर में चोट लगी है। हाथ-पैर में सूजन और दर्द से बच्चे कराहते रहे। उनका राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में उपचार किया गया। इसके साथ ही सभी का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।घटना के संबंध में शिक्षिका पूर्णिमा रस्तोगी से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। चौक कोतवाली के मोहल्ला किला निवासी रजी ने शिक्षिका पूर्णिमा रस्तोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। तहरीर में अन्य अभिभावकों के नाम भी अंकित हैं।
इन छात्र-छात्राओं को लाया गया मेडिकल कॉलेज
मारपीट में घायल कक्षा आठ की छात्रा अरिवा, कक्षा सात के छात्र शोएब, कक्षा सात की आसफा, कक्षा आठ के रैना और रमशा को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।