इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में अवैध तरीके से घुसपैठ के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वैसे तो मेक्सिको, ग्वाटेमाला, होंडुरास और इक्वाडोर के लोग अवैध तरीके से अमेरिका में घुस जाते हैं और शरण मांगते हैं लेकिन इस लिस्ट में भारतीयों की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले ये संख्या काफी कम थी लेकिन अब नए आंकड़ों से पता चला है कि भारत से बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी अमेरिका का रुख कर रहे हैं और अवैध घुसपैठ के लिए मेक्सिको सीमा का इस्तेमाल कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2012 से 2022 के बीच मेक्सिको के जरिए अमेरिका में घुसने वाले भारतीयों की संख्या में 100 गुना बढ़ोतरी हुई है। साल 2012 में अमेरिका की कस्टम और बॉर्डर पेट्रोल पुलिस ने 642 ऐसे मामले दर्ज किए थे।
अमेरिका में अवैध रूप से घुसने में भारतीय तीसरे नंबर पर
जबकि साल 2022 में ये संख्या बढ़कर 63,927 हो गई। वहीं, थिंक टैंक न्यू अमेरिकन इकोनॉमी के मुताबिक, अमेरिका में अवैध रूप से घुसने में भारतीय तीसरे नंबर पर हैं। अमेरिका में अवैध भारतीय प्रवासियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। अमेरिकी कस्टम और सीमा सुरक्षा की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते साल अक्टूबर से लेकर इस साल सितंबर तक शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के दौरान भारत से लगभग 42,000 प्रवासियों ने दक्षिणी और मेक्सिको सीमा के जरिए अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया है। मेक्सिको सीमा के जरिए भारतीयो के आगमन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें 2 युवतियों सहित 12 लोगों से सीमा पर एक अधिकारी द्वारा अंग्रेजी भाषा में सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। इनमें कुछ युवक पंजाबी भी हैं जो अंग्रेजी भाषा नहीं जानते और घबराकर सवालों का सहीं से जवाब नहीं दे पा रहे।