बिज़नेस डेस्क. घरेलू बाजारों में शनिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई और वित्तीय शेयरों में लिवाली के साथ बीएसई सेंसेक्स 250 अंक की बढ़त में रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 250.08 अंक उछलकर 71,933.31 अंक पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75.80 अंक चढ़कर 21,698.20 अंक पर खुला। एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद दबाव में थे। शुक्रवार को तीसरी तिमाही की आय की घोषणा के बाद सुबह के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.18 प्रतिशत गिरकर 2,730 रुपये पर रहा। कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। शुरुआती कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का शेयर 2.68 प्रतिशत गिरकर 2,496 रुपये पर रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा और आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। दूसरी तरफ, एचयूएल, विप्रो, अल्ट्राटेक, एचसीएल टेक के शेयर घाटे में रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 9,901.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक और घरेलू निवेशकों की कम भागीदारी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में धीमी गतिविधियां देखने को मिल सकती है। एनएसई और बीएसई ने शुक्रवार देर रात घोषणा की थी कि शनिवार को सामान्य कारोबारी सत्र होंगे, जबकि बाजार 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेगा।