Thursday, November 21, 2024

Auraiya News: स्टेडियम हैंडओवर होते ही एथलेटिक्स समेत 16 खेलों के ट्राॅयल शुरू

यह भी पढ़े

औरैया। एरवाकटरा ब्लाॅक के बढि़न में बनकर तैयार हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम के हैंडओवर होते ही एथलेटिक्स समेत 16 खेलों में ट्राॅयल शुरू होने जा रहे हैं। पांच से सात मार्च तक तीन दिनों में 15 आयु वर्ग से कम वाले बालक-बालिकाओं का ट्राॅयल होगा।जिला स्तर पर होने जा रहे इस ट्राॅयल के बाद मंडल व राज्य स्तर पर ट्रायल होंगे। युवाओं की खेलकूद प्रतिभा को संवारने का प्रयास जिले में पहली बार शुरू हो गया है। करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से एरवाकटरा ब्लाॅक के बढि़न में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। इसका हैंडओवर भी हो चुका है। महज पानी की टंकी निर्माणाधीन है। जिसे बाद में हैंडओवर किया जाएगा।

इसी बीच खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से आवासीय खेल छात्रावासों में चयन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 16 निर्धारित खेलों के लिए खेल साथी एप पर जाकर ऑनलाइन आवेदन शुरू कराए गए हैं। बढि़न स्टेडियम में पांच से सात मार्च तक तीन दिन ट्राॅयल कराए जाएंगे। इसके लिए जरूरी इंतजाम शुरू करा दिया गया है। जिला स्तर पर ट्राॅयल हो जाने के बाद मंडल व जिला स्तर के चयन को लेकर तिथियां भी निर्धारित कर दी गई है। अलग-अलग विधाओं में अलग दिन ट्राॅयल होंगे।

एथलेटिक्स के लिए मांगे गए खिलाड़ियों के ट्रायल में बालक व बालिकाओं के लिए 15 वर्ष से कम आयु निर्धारित की गई है। जिसे लेकर जिले में प्रमुखता से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। बालकों का ट्रायल छह मार्च तो बालिका के ट्रायल सात मार्च को होंगे।

आठ से 10 मार्च के बीच मंडल स्तरीय ट्राॅयल कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने तय हैं। यहां पर सभी 16 विधाओं के लिए कोंच के माध्यम में बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा। इसके बाद 13 से 17 मार्च तक राज्य स्तर पर ट्रायल चलेंगे। युवाओं को अपनी मेधा का इन ट्राॅयल में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके बाद छात्रावास से लेकर खेल में प्रतिभा निखार का सफर शुरू होगा।

16 तरह के खेलों के लिए होने जा रहे ट्राॅयल के लिए अधिकतम आयु 15 वर्ष बालक व बालिका दोनों के लिए निर्धारित की गई है। वहीं जिम्नास्टिक व तैराकी में अधिकतम आयु 12 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके लिए बीएसए, डीआईओएस, प्रधानाध्यापक या अभिभावक का शपथ पत्र लाना अनिवार्य किया गया है।

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे