उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने यहां केदारनाथ मंदिर में पूजा-पाठ की. दिल्ली में राजस्थान के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को अहम बैठक होगी. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (P Nadda ) ने राजस्थान बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को फैसला आ सकता है..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार, 21 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-पाठ की. इसके बाद पीएम वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम भी जाएंगे. पीएम के दौरे के मद्देनजर केदारनाथ-बद्रीनाथ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
डेस्क संपादक: श्याम जी