लखनऊ डेस्क। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे को रबड़ स्टांप बताने के बीजेपी (BJP) के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीखे तेवर दिखाते हुए पलटवार किया है. खड़गे को BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने रबड़ स्टांप बताया था. इसपर पत्रकारों ने गहलोत से सवाल किया तो उन्होंने बिना नाम लिए ये बात कहने वाले को पहले इतिहास पढ़ने की सलाह दे डाली।गहलोत ने किसी भी नेता का नाम लिए बैगर कहा कि इन लोगों को शर्म भी नहीं आती. ये नए-नए लड़के आ गए हैं. उन्होंने कहा कि ” वे समझते नहीं है कि उन्हें पहले इतिहास पढ़ना चाहिए, बोलना सीखना चाहिए ताकि कम से कम उनकी छवि खराब न हो, वरना इतिहास पढ़ने वाले लोग उनकी हंसी उड़ाते हैं. इनको कोई ज्ञान तो है नहीं. क्या है रबड़ स्टांप ? कल सोनिया गांधी खुद उनके (खड़गे के) घर गईं।
लखनऊ डेस्क संपादक: श्यामजी