Saturday, March 15, 2025

कानपुर की अग्निवीर रैली भर्ती टाइम टेबल,एक दर्जन जिले के अभ्यार्थी शामिल!

यह भी पढ़े

कानपुर : कानपुर के अर्मापुर में अग्निवीरों की भर्ती 20 अक्टूबर से शुरू हुई है । पहले दिन गोंडा के अभ्यर्थियों ने पसीना बहाया । 20 दिन चलने वाली परीक्षा में लगभग एक लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। अग्निवीर की भर्ती को देखते हुए प्रशासन सावधानी बरत रहा है । रैली स्थल के लिए विशेष सिटी बसों की व्यवस्था की गई है । यह बसें रेलवे स्टेशन और झकरकटी से रैली स्थल पर जाएंगी । क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज ने यह जानकारी दी । रेलवे भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निश्चय किया है । जरूरत के हिसाब से ट्रेन में कोच भी लगाई जा सकती हैं । पहले दिन लगभग सात हजार अभ्यर्थियों परीक्षा हुई । जिसमें गोंडा जिले के अभ्यर्थी शामिल थे। रैली स्थल की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को संभालने के लिए विशेष पुलिस बल का भी इंतजाम किया गया था । अग्निवीर के भर्ती का कार्यक्रम इस प्रकार है । 20 और 21 अक्टूबर को गोंडा जिले के अभ्यर्थियों के लिये रखा गया है । आज 21 अक्टूबर को एक बार फिर गोंडा जिले के अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा । जबकि 22 अक्टूबर को बाराबंकी जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे । 23 , 24 और 25 अक्टूबर को दिवाली को देखते हुए दौड़ का आयोजन नहीं किया जाएगा । लेकिन 23 और 25 अक्टूबर को अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा । अग्निवीर भर्ती टाइम टेबल के अनुसार 26 और 27 अक्टूबर को कन्नौज जिले के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है । औरैया चित्रकूट बांदा लखनऊ आदि शहर के अभ्यर्थियों को मिल रहा मौका अग्निवीर भर्ती रैली टाइम टेबल के अनुसार 28 अक्टूबर को औरैया , 29 अक्टूबर को औरैया के साथ चित्रकूट जिले के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है । 30 अक्टूबर को बांदा , 31 अक्टूबर को हमीरपुर और महोबा जिले के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा । 1 नवंबर को लखनऊ के अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि दो नवंबर को लखनऊ के साथ उन्नाव जिले के अभ्यर्थी भी बुलाए गए हैं । 3 नवंबर को उन्नाव जिले के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे । जबकि 4 नवंबर को फतेहपुर , 5 नवंबर को फतेहपुर और कानपुर देहात , 6 नवंबर को कानपुर देहात , 7 नवंबर को कानपुर देहात के साथ कानपुर नगर के अभ्यर्थियों को को बुलाया गया है । 8 और 9 नवंबर को कानपुर नगर के अभ्यर्थी आएंगे । टाइम टेबल के अनुसार 10 नवंबर का दिन रिजर्व रखा गया है । आवागमन के लिए किया गया विशेष इंतजाम अग्निवीर भर्ती रैली को देखते हुए अभ्यर्थियों के आवागमन के विशेष व्यवस्था की गई है । क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज लव कुमार सिंह के अनुसार 30 सिटी बसों को इस कार्य में लगाया गया है । आवश्यकता पड़ी तो और बसों को भी लगाया जाएगा। अग्निवीर भर्ती रैली में बड़ी संख्या में युवा पहुंच रहे हैं । जिन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बलों को भी लगाया गया है । रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है । रेलवे विभाग के अनुसार जरूरत पड़ी तो ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी लगाया जाएगा। फिलहाल रैली स्थल के आसपास बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जमा है ।

कानपुर सम्वाददाता समीर तिवारी 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे