औरैया। होली पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से 22 मार्च से एक अप्रैल तक अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। आज से अतिरिक्त बसों व फेरों को बढ़ाते हुए बसों का विशेष संचालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
औरैया डिपो से दिल्ली, आगरा सहित समेत कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, झांसी समेत अन्य रूटों पर आज से एक अप्रैल तक यात्री भार के अनुसार बसों का संचालन कराया जाएगा। प्रमुख तौर पर दिल्ली, आगरा व लखनऊ की रूट पर 27 बसों को दौड़ाया जाएगा। बड़े शहरों से जिले का रुख करने वाले यात्रियों की संख्या होली के दिनों में ज्यादा रहती है।
डिपो की सभी 70 बसों को एक अप्रैल तक ऑन रूट रखा जाएगा। स्पेशल बसों से लेकर कम दूरी के रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरे की व्यवस्था अपनाई जाएगी। इस सब के बीच डिपो में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहां से बस संचालन में चालक-परिचालकों से संवाद करते हुए रूट पर यात्रियों की संख्या को भांपा जाएगा।
जरूरत के लिहाज से संबंधित रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं बसों का विशेष संचालन प्रभावित न हो इसे लेकर चालक-परिचालकों की छुट्टी भी निरस्त कर दी गई है। विशेष परिस्थिति में ही अवकाश दिए जाने प्रावधान कर दिया गया है। यात्रियों के लिहाज से रात में भी बसें दौड़ाई जाएंगी।
—————–
प्रत्येक प्वाइंट पर ठहराव लेगी बस
होली पर शहर कस्बों से लेकर मुख्य मार्गों से सटे गांव के ठहराव प्वाइंट पर बसों को रोकने की व्यवस्था विशेष संचालन के दौरान अपनाई जाएगी। यात्रियों के हाथ देने पर बस को रोकने व सवारी को ले जाने के दिशा-निर्देश चालक-परिचालकों को दिए गए हैं। वहीं किसी भी तरह की शिकायत न मिले इस संबंध में चालक परिचालकों को चेताया भी गया है।
—————-
वर्जन
आज से होली के मद्देनजर बसों का विशेष संचालन कराया जाएगा। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। लंबी दूरी के रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई गई हैं, वहीं कम दूरी के रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं।
-अपर्णा मीनाक्षी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक