औरैया: औरैया जिले में सेवानिवृत्त कर्मचारी से रिश्वत लेने वाला बिजली विभाग का कर्मचारी एंटी करप्शन टीम के हत्थे गया। टीम ने आरोपी कर्मचारी को कानपुर के रतनलाल नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास पीड़ित से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर गोविंद नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी की पेंशन फाइल व अन्य वित्तीय कार्यों को पूरा कराने के लिए उसे छह महीने से टरकाया गया। इसके बाद रिश्वत के जरिए फाइल पास कराने का आश्वासन दिया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारी ने मामले में एंटी करप्शन थाना कानपुर में संपर्क किया। टीम ने बिजली विभाग के कर्मचारी को पीड़ित से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन टीम को पांच अप्रैल को शिकायतकर्ता कानपुर नगर के थाना चकेरी रामपुरम कंचन बिहार निवासी सेवानिवृत लेखाकार अनिल कुमार शर्मा ने पूरा मामला बताया। कहा कि वह औरैया विद्युत वितरण खंड दक्षिणांचल कार्यालय में 10 मार्च 2016 से 30 जून 2023 तक तैनात थे। 30 जून 2023 को वह सेवानिवृत्त हो गए।