बिजनेस डेस्कः अप्रैल का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इसके बाद मई महीने की शुरुआत हो जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में जाहिर है कि आपको अपने बैंक से जुड़े काम बैंकों की छुट्टियों के हिसाब से प्लान कर लेना चाहिए। RBI ने मई 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। मई में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।
मई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई के छुट्टियों के कैलेंडर मुताबिक, मई में कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसमें 2 दिन शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 4 दिन रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के चलते भी चुनावी क्षेत्रों में पोलिंग वाले दिन बैंक बंद रहेंगे।
कब-कब है बैंकों में छुट्टी?
1 मईः महाराष्ट्र दिवस के मौके पर पूरे महारष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे
5 मई: रविवार
7 मईः लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती
10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया
11 मई: दूसरा शनिवार
12 मई: रविवार
13 मईः लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
16 मई: राज्य दिवस की छुट्टी के कारण गंगटोक के सभी बैंक बंद रहेंगे
19 मई: रविवार
20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई के सभी बैंक बंद रहेंगे
23 मई: बुद्ध पूर्णिमा
25 मई: चौथा शनिवार
26 मई: रविवार
ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी
बैंकों की छुट्टियों के दिन ब्रांच तो बेशक बंद रहेगी लेकिन ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा एटीएम पर मिलने वाली सेवाएं भी यथावत रहेंगी। आप आसानी से एटीएम पर जाकर इन सुविधाओं का लाभ छुट्टी के दिन भी उठा सकते हैं।