लखनऊ: अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर चल रहा सस्पेंस आज साफ हो जाएगा। दरअसल, पार्टी ने राहुल गांधी के नाम से अमेठी लोकसभा सीट को लेकर पर्चा खरीद लिया है। रायबरेली सीट को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली है। आज शाम चार बजे पार्टी दोनो सीटों को लेकर प्रेस कॉन्फेंस करेगी।
आप को बता दें कि चरणों के लिए मतदान हो चुके है। लेकिन, अभी तक कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। चर्चा थी के कांग्रेस अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और रायबरेली लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को मैदान में उतारेगी।
गौरतलब है कि राहुल गांधी वर्तमान में केरल की वायनाड से सांसद हैं और वह इस बार भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे है। वह 2004 से 2019 तक अमेठी से लोकसभा सदस्य रहे। 2004, 2009 और 2014 का चुनाव राहुल गांधी ने जीता था। 2019 में उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,120 वोटों से हरा दिया था। 2024 में अमेठी लोकसभा सीट से पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा। देखना होगा कि कांग्रेस इस सीट से किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती है।