Katie Simpson: एक छोटे से गांव की रहने वाली केटी सिम्पसन की मौत ने हत्या, बलात्कार और विश्वासघात की एक चौंकाने वाली कहानी का खुलासा किया। यह मामला झूठ और धोखे के एक ऐसे जाल से जुड़ा है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। आइए जानते हैं पूरी कहानी।
हाइलाइट्स
- 9 साल की उम्र से बहन और जीजा के साथ रहती थी केटी
- केटी सिम्पसन पर पूरी तरह से कंट्रोल रखता था उसका जीजा
- केस शुरू होने के अगले ही दिन आरोपी जीजा ने भी दी जान
नई दिल्ली: वो 3 अगस्त 2020 की सुबह थी, जब इमरजेंसी नंबर पर एक कॉल आई। फोन करने वाले शख्स ने बताया कि 21 साल की एक लड़की ने खुदकुशी करने की कोशिश की है। कुछ ही देर में एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी बताए गए एड्रेस पर पहुंचती हैं, लेकिन तब तक उस लड़की को हॉस्पिटल ले जाया जा चुका था। उसका शरीर नीला पड़ चुका था, सांसें चल रही थी… लेकिन उसे होश नहीं था। 6 दिन तक डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन ना दवा काम आई और ना दुआ। 9 अगस्त को उसने हॉस्पिटल के बेड पर ही दम तोड़ दिया। इस मौत से हर कोई हैरान था।जिसकी लड़की की मौत हुई, उसका नाम था केटी सिम्पसन। वो घुड़सवारी में एक चमकता हुआ सितारा थी। हंसता खेलता परिवार, शानदार करियर, एक प्रेमी, कुछ दोस्त… जैसे दुनिया केटी के कदमों में थी। केटी बेहद खूबसूरत थी, मिलनसार थी… चाहे किसी भी उम्र का इंसान हो, वो पलभर सें उससे घुल-मिल जाती थी। लेकिन, केटी ने खुदकुशी जैसा कदम क्यों उठाया, ये सवाल एक रहस्य बन चुका था। कोई मानने को तैयार ही नहीं था कि केटी ऐसा कर सकती है। कुछ दिन बीते और धीरे-धीरे केटी बस लोगों की यादों में बसकर रह गई।
हत्या, शोषण, बलात्कार और बेवफाई
उसकी मौत में कुछ तो ऐसा था, जो खटक रहा था। हॉस्पिटल की नर्सों ने केटी के शरीर पर कुछ चोटों बारे में भी बताया। शुरुआत में परिवार के लोग चीजों को नजरअंदाज करते रहे, लेकिन बाद में उन्हें भी अपनी बेटी के साथ कुछ गलत होने का शक हुआ। और आखिरकार, करीब 6 महीने बाद पुलिस ने केटी की मौत की तफ्तीश शुरू की। डेली मेल की खबर के मुताबिक, एक-एक कड़ी को जोड़ती हुई, पुलिस जब मामले की तह तक पहुंची तो हत्या, शोषण, बलात्कार और बेवफाई की एक ऐसी कहानी सामने आई, जिसपर यकीन करना मुश्किल था। केटी ने खुदकुशी नहीं की थी। उसकी हत्या हुई थी और ये हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी बहन के पति यानी उसके सगे जीजा ने ही की थी।
केटी पर बचपन से अपना कंट्रोल रखता था क्रेसवेल
उत्तरी आयरलैंड के एक छोटे से गांव में रहने वाली केटी महज 9 साल की थी, जब उसकी बड़ी बहन क्रिस्टीना की शादी जोनाथन क्रेसवेल नाम के शख्स से हुई। क्रेसवेल घुड़सवारी की ट्रेनिंग देता था। छह भाई-बहनों में से एक केटी अपना ज्यादातर समय अपनी बहन क्रिस्टीना के साथ ही बिताती थी। केटी को घुड़सवारी पसंद थी। क्रेसवेल उसे भी ट्रेनिंग देने लगा। और, यहीं से धीरे-धीरे क्रेसवेल ने केटी पर अपना कंट्रोल जमाना शुरू किया। वो उसकी हर बात पर नजर रखता था। अगर वो बाहर भी जाती, तो क्रेसवेल फोन के जरिए उसकी निगरानी करता। केटी कुछ बड़ी हुई तो क्रेसवेल ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और उसके साथ संबंध बनाए।
केटी के नए रिश्ते से भड़क उठा उसका जीजा
क्रेसवेल शादीशुदा था, दो बच्चों का बाप था और केटी से भी उसके संबंध थे। इसके बावजूद घर के बाहर उसके तीन-तीन महिलाओं से अफेयर चल रहे थे। घुड़सवारी सीखने के दौरान ही केटी की मुलाकात एक दिन शेन मैकक्लोस्की नाम के लड़के से हुई। शेन भी घुड़सवारी करता था। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर नजदीकियां बढ़ने लगीं। केटी के इस नए रिश्ते की भनक एक दिन उसके जीजा क्रेसवेल को लग गई। वो केटी पर भड़क उठा और उसे ये रिश्ता खत्म करने की धमकी दी। केटी ने जब ये बात अपने नए प्रेमी को बताई तो उसने भी आश्चर्य किया कि आखिर उसके जीजा का उसकी जिंदगी में इतना दखल क्यों है?
हत्या से पहले केटी के साथ बनाए संबंध
धीरे-धीरे क्रेसवेल केटी को लेकर हिंसक होने लगा। वो हर तरह से उसके ऊपर अपना कंट्रोल चाहता था। केटी उसकी नजरों से दूर होती, तो क्रेसवेल उसे मैसेज करता और धमकियां देता। वो 2 अगस्त 2020 का दिन था, जब क्रेसवेल ने केटी को अपने कमरे में बुलाया। क्रेसवेल ने पहले उसके साथ मारपीट की और इसके बाद संबंध बनाए। सुबह करीब 4:30 बजे जब उसकी पत्नी क्रिस्टीना कमरे में आई तो उसने दोनों को साथ सोते हुए देखा। शायद क्रिस्टीना को एहसास हो गया था कि उसके पति के संबंध केटी के साथ हैं। कुछ देर बाद क्रेसवेल ने घर में शोर मचाते हुए सबको बताया कि केटी ने फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है और वो उसे लेकर हॉस्पिटल चला गया।
क्रेसवेल की तीन प्रेमिकाओं ने भी दिए झूठे बयान
केटी की मौत के मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस ने सबूतों के आधार पर क्रेसवेल के ऊपर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक, क्रेसवेल ने केटी के नए रिश्ते के बारे में पता चलने के बाद जलन की वजह से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। बाद में उसने इस हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया। पुलिस को केटी के मोबाइल से मिले मैसेज से बाद में पता चला कि वो क्रेसवेल के कंट्रोल से काफी डरी हुई रहती थी। घर के बाहर जिन तीन महिलाओं से क्रेसवेल के संबंध थे, उन तीनों ने भी पुलिस को झूठा बयान देकर केटी की हत्या की बात को छिपाने में मदद की। ये मामला पूरी तरह से केटी की मौत के करीब साढ़े तीन साल बाद खुला और माना जा रहा था कि दो महीने में इस केस की सुनवाई पूरी हो जाएगी। लेकिन, केस शुरू करने के ठीक एक दिन बाद ही पता चला कि क्रेसवेल ने आत्महत्या कर ली है। 25 अप्रैल 2024 को उसका शव उसके घर पर मिला।