मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश् में मिर्जापुर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गम्भीर रूप से झुलस गए। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बीती रात मलगुडा गांव निवासी छह लोग नाव पर सवार होकर गंगा नदी में मछली पकड़ने गये थे कि अचानक वर्षा होने लगी।
सभी तिरपाल तले वर्षा से बचने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक गरज के साथ आकाशीय बिजली नाव पर गिरी जिसमें धर्मेंद्र (29) पुत्र झल्लू की झुलसकर कर मृत्यु हो गई जबकि पिंटू, दीपावली, सतीश, प्रवीण कुमार और अजय झुलस गए।
सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल ले जाया गया है जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। दूसरी तरफ कछवा थाना क्षेत्र के गौरही गांव में बरसात से महेंद्र दुबे का मकान धराशाई हो गया है। पुलिस ने बताया कि मकान गिरने से पहले परिजन घर से बाहर निकल चुके थे। जिससे जान माल की क्षति नही हुई है।