ऑयल मार्केटिंग कपनियों ने 1 जुलाई 2024 के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। जून में कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। देश के सभी शहरों में इनके दाम अलग होते हैं। ऐसे में गाड़ीचालक को पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद टंकी फुल करवानी चाहिए। आइए यहां लेटेस्ट रेट चेक करते हैं।
बिजनेस डेस्क लखनऊ । आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है। महीने के पहले दिन ही तेल कंपनियों ने फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। जी हां, 1 जुलाई 2024 (सोमवार) के लिए पेट्रोल और डीजल अपडेट हो गए हैं।
जून के महीने में कर्नाटक में फ्यूल प्राइस के दाम बढ़ गए हैं। वहीं, मुंबई में इनके दामों में कटौती हुई है। तेल कंपनियों ने कर्नाटक में 2 रुपये प्रति लीटर के दर से फ्यूल प्राइस बढ़ाया था और मुंबई में पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल 2.60 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार,
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
-
नोएडा समेत अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
- नोएडा:पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम:पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु:पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़:पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद:पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
- पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर