Friday, November 22, 2024

CBI: फर्जी नौकरी रैकेट मामले में बर्खास्त सिपाही सहित 10 लोगों पर FIR, सीबीआई ने दर्ज किया मामला

यह भी पढ़े

बर्खास्त सिपाही बब्लू चौहान सहित 10 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। सभी लोगों पर गैंग बनाकर नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप है।

CBI books 10 PEOPLE INCLUDING sacked sepoy in fake job racket case
सीबीआई –

विस्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के मामले में सीबीआई ने बर्खास्त सिपाही सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सेना, भारतीय खाद्य निगम और रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा देकर ठगी करते थे।

सीबीआई का आरोप है कि मास्टरमाइंड सिपाही बब्लू चौहान, जो उस समय दिल्ली कैंट में तैनात था। उसने सेना, प्रादेशिक सेना, असम राइफल्स, भारतीय खाद्य निगम, पूर्वी रेलवे में भर्ती के लिए अधिकारियों को पैसे देकर उनके साथ मिलीभगत करके ठगी की थी।

2019 में चौहान तीन अन्य लोगों के संपर्क में आया था  अधिकारियों ने बताया कि चौहान 2019 में गोरखपुर में वीरेंद्र कुमार, नायक दीपक थापा, राजू यादव जैसे लोगों के संपर्क में आया। इन सभी लोगों के टेरीटोरियल आर्मी में संबंध थे, जो प्रति उम्मीदवार साढ़े 5 लाख रुपये लेकर की नौकरी दिलवाने का दावा करते थे।  पूछताछ से पता चला कि आरोपी ने 2020-22 के दौरान अपने और अपनी पत्नी के खाते में 1.43 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा की थी, जिसमें अधिकतर उधमपुर, जम्मू, कोटा और जयपुर के उम्मीदवारों से लिया था।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे