औरैया। जालौन चौराहे से यमुना नदी तक के विलराया-पनवाड़ी मार्ग स्टेट हाईवे पर जगह-जगह सड़क किनारे की मिट्टी कट जाने से सड़क धंस गई है। इससे जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। स्टेट हाईवे से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहनों के निकलने से हादसे की आशंका बनी रहती है।झांसी से लेकर पनवाड़ी तक गए स्टेट हाईवे पर शहर में जालौन चौराहे से यमुना नदी के बीच के मार्ग पर जगह-जगह सड़क किनारे की मिट्टी कट जान से सड़क धंस गई है। अहम बात यह है कि शहर में जालौन चौराहे से यमुना नदी तक के पांच किलोमीटर के इस मार्ग से होकर प्रतिदिन कई सैकड़ा वाहनों का आवागमन रहता है। खासकर रात के समय सड़क किनारे के धंसे हिस्से सड़क पर अंधेरा होने के चलते वाहन चालकों के लिए बहुत ही खतरा बने हुए हैं।हालांकि लोगों ने बचाने के तौर पर कटान के हिस्से के चारों तरफ मिट्टी की बोरियां व कटीली झाड़ियां डाल रखी हैं। ऐसे में जल्द ही यदि इस दिशा में कोई ध्यान न दिया गया तो कहीं न कहीं यह वाहन चालकों के लिए बड़ी घटना की आशंका की तरफ इशारा कर रहे हैं। सोमवार को पड़ताल के दौरान जिस जगह पर हाइटगेज लगा है उसी से लगभग पांच कदम पर सड़क के किनारे की मिट्टी कटी है और सड़क भी धंसी है।
ऐसे में जालौन की तरफ से आने वाले वाहन धंसी सड़क के हिस्से से निकलने से बचने को गलत दिशा से औरैया की तरफ अंदर जाने को मजबूर दिखे। तो वहीं शाम को हुई झमाझम बारिश के चलते विलराया पनवाड़ी मार्ग पर बीबीएस अकादमी स्कूल के सामने सड़क किनारे की मिट्टी धंसने से एक पेड़ मुख्य सड़क पर आ गिरा। हालांकि उस दौरान कोई वाहन नहीं गुजरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मुख्य सड़क पर पेड़ गिर जाने से आने-जाने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बोले जिम्मेदार—
बारिश के चलते सड़क के किनारे की मिट्टी कटने से कहीं-कहीं सड़क धंस गई है। सड़क किनारे के लिए मिट्टी का कोई बजट नहीं है। पहले भी मिट्टी के लिए कोई बजट नहीं मिला था। इसके लिए किनारे पर मिट्टी डलवाने के लिए उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया गया है। उनसे मिट्टी की खोदाई के लिए अनुमति लेने को पत्राचार किया गया है। अनुमति मिलते ही मिट्टी की खोदाई करवाकर कटान के स्थान पर डलवाई जाएगी। वीके यादव, प्रभारी एक्सईएन पीडब्ल्यूडी