अछल्दा (औरैया)। इटावा से कानपुर की ओर जा रही अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस में सवार अराजकतत्वों ने देर रात चेन पुलिंग की। इसके चलते कस्बा स्थित क्रॉसिंग पर ट्रेन लगभग आठ मिनट तक खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों और बिधूना-फफूंद मार्ग पर मौजूद राहगीरों को दिक्कतें हुई।
बुधवार की देर शाम नौ बजकर 55 मिनट पर दिल्ली-हावड़ा रूट पर कस्बे से होकर अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस इटावा से कानपुर की ओर जा रही थी। तभी उसमें सवार अराजतत्वों ने चेन पुलिंग कर दी। इसके चलते ट्रेन इस रूट पर स्थित 13बी रेलवे क्रॉसिंग पर आकर रुक गई। ट्रेन के रुकते ही उसमें सवार अराजकतत्व उतरकर भाग निकले। ट्रेन रुकने की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों में खलबली मच गई। मौके पर रेलवे कर्मचारी पहुंचे।
अचानक ट्रेन के रुकने से फफूंद- बिधूना सड़क यातायात बाधित हो गया। इसकी वजह से वाहनों को रोका गया। मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने ट्रेन कर्मचारियों की मदद से हौस पाइप जोड़कर ट्रेन को लगभग आठ मिनट बाद गंतव्य की ओर रवाना किया। ट्रेन के रवाना होते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। इधर ट्रेन निकलने के कुछ देर बाद फाटक खोलकर सड़क यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।