कैंसर का खतरा वैश्विक स्तर पर बढ़ता देखा जा रहा है। हर साल कई प्रकार के कैंसर के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। पुरुषों में प्रोस्टेट और लंग्स कैंसर जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के मामले सबसे अधिक रिपोर्ट किए जा रहे हैं। शरीर में कोशिकाओं के अनियंत्रित रूप से बढ़ने के कारण कैंसर का खतरा होता है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि पुरुष या महिला किसे कैंसर का खतरा अधिक होता है?
अध्ययन की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश प्रकार के कैंसर, महिलाओं की तुलना में पुरुषों में अधिक बार विकसित होते हैं। लाइफस्टाइल और आहार में गड़बड़ी के कारण कैंसर का जोखिम बढ़ता देखा जा रहा है। अध्ययनों के विश्लेषण से पता चलता है कि पुरुषों में महिलाओं की तुलना में कैंसर का जोखिम अधिक होने के लिए कई कारक जिम्मेदार हो सकते हैं।
पुरुषों-महिलाओं में कैंसर का खतरा
शोध से पता चलता है कि आनुवंशिक कारण से पुरुष महिलाओं की तुलना में कैंसर के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन के लिए 171,274 पुरुष और 122,826 महिला स्वयंसेवकों के डेटा का विश्लेषण किया है। विश्लेषण से पता चलता है कि व्यवहार या जीवनशैली के कारक जैसे धूम्रपान और शराब का सेवन, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), शारीरिक गतिविधि, आहार, और चिकित्सा इतिहास कैंसर के प्रमुख जोखिम कारक हो सकते हैं, जिसपर दोनो लिंग वालों को विशेष ध्यान देते रहने की आवश्यकता है।
अध्ययन में क्या पता चला?
जर्नल कैंसर में प्रकाशित अध्ययन की रिपोर्ट में शोध के प्रमुख लेखक डॉ. सारा एस. जैक्सन बताती हैं, हमने अनुमान लगाया कि जीवनशैली ही एकमात्र कारक नहीं थe जो पुरुषों और महिलाओं के बीच कैंसर की घटनाओं में अंतर को बढ़ाने वाले माने जाता है।
शोधकर्ताओं ने मानव शरीर में कैंसर वाले 21 हिस्सों का आकलन किया। निष्कर्ष में कहा गया है, पुरुषों में कैंसर और इसके गंभीर रूप लेने का खतरा अधिक देखा जाता रहा है।
क्यों बढ़ता है कैंसर का जोखिम?
शोधकर्ताओं ने बताया कि पुरुषों में लिवर, पित्त नली, त्वचा, बृहदान्त्र, मलाशय और फेफड़ों के कैंसर की दर अधिक थी। पुरुषों में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोन्स के स्तर में असंतुलन के कारण भी कैंसर का खतरा अधिक या कम हो सकता है। टेस्टोस्टेरोन का उच्च स्तर जो कोशिका वृद्धि को बढ़ावा देता हैं इससे भी जोखिमों में अंतर देखा जाता रहा है।
कैंसर से बचाव के करिए उपाय
स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, कैंसर से बचाव के लिए महिला-पुरुष दोनों को निरंतर सावधानी बरतते रहने की जरूरत है। लाइफस्टाइल को ठीक रखना, स्वस्थ और पौष्टिक आहार का सेवन करना, नियमित व्यायाम करना, शरीर को स्वस्थ और फिट रखने के साथ कैंसर जैसी क्रोनिक बीमारियों से बचाने में मददगार है। महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के जोखिमों से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध है जिसकी मदद से इस कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।