बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर बढ़ते अपराध को लेकर एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने बीते तीन-चार दिनों की आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर…
पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर बढ़ते अपराध को लेकर एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने बीते तीन-चार दिनों की आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘सावधान! आप NDA सरकार वाले बिहार में हैं’।
तेजस्वी ने गिनाई 4 दिन की आपराधिक घटनाएं
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट “एक्स” पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज ???? जुलाई ???????????????? रविवार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को विगत ????-???? दिनों में ???????????? के महा मंगलराज में घटित अपराधियों द्वारा बेख़ौफ़ गोली चला मानव हत्याएं करने वाली घटनाओं का दुःखद विवरण इस प्रकार है।”
‘अपराधी बेखौफ हैं और सत्ताधीश खामोश’
राजद नेता ने आगे लिखा,”???????????? के जिम्मेवार, सुसंस्कारित व शास्त्रीय नेताओं के अनुसार डबल इंजन पावर्ड ???????????? सरकार के महा मंगलराज में रक्तरंजित इन मंगलमय घटनाओं का जिक्र करना भी निर्मम अपराध की श्रेणी में आता है। वीडियो में ????-???? दिनों का मंगल है।” वीडियो में उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए लिखा, ‘अपराधी बेखौफ हैं और सत्ताधीश खामोश।…’सावधान! आप एनडीए सरकार वाले बिहार में हैं।’