Friday, November 22, 2024

Noida News: ठगों ने ठगी का अपनाया नया तरीका, अब इस तरह से लोगों को लगा रहे चूना…. कहीं आप भी ना कर दें ये गलती

यह भी पढ़े

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 49 थाने की पुलिस ने बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके साथ ठगी करने वाले गिरोह के 2 पुरुष एवं 9 महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकरी दी। पुलिस…

 

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 49 थाने की पुलिस ने बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके साथ ठगी करने वाले गिरोह के 2 पुरुष एवं 9 महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकरी दी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने आशीष कुमार उर्फ अमित, जितेंद्र कुमार वर्मा, निशा उर्फ स्नेहा, दिव्या, लक्ष्मी यादव, पूनम, पूजा सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 25 मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, रजिस्टर आदि बरामद किया गया है।

लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, मध्यप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों को सस्ते दर पर लोन दिलवाने के नाम पर अपने झांसी में लेते थे, तथा उनसे लोन की प्रक्रिया के विभिन्न कारण बताकर अपने खाते में रकम डलवा लेते थे। उन्होंने बताया कि इनके बैंक खातों में जमा लाखों रुपए की रकम को जब्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे