नेशनल डेस्क: सूरत से सापुतारा जा रही एक लग्जरी बस रविवार शाम गुजरात के सापुतारा घाट पर गहरी खाई में गिर गई। बस में 70 यात्री सवार थे। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना सापुतारा के पहाड़ी शहर से लगभग 2 किमी दूर एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। जानकारी के मुताबिक, हाईवे पर दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में बस खाई में गिर गई।
सूचना मिलने पर सापुतारा पुलिस और 108 एम्बुलेंस टीम ने घटनास्थल पर बचाव अभियान शुरू किया। घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। एक अधिकारी ने कहा, “लक्जरी बस सूरत से पर्यटकों को ले जा रही थी जो घूमने के लिए सतपुड़ा आए थे और वापस लौट रहे थे।” सापुतारा एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। सप्ताहांत में सतपुड़ा घाट पर दूसरे राज्यों से भी पर्यटक पहुंचते हैं।