Thursday, November 21, 2024

Auraiya News: आई और चली भी गई…. यह बिजली है मेरे भाई

यह भी पढ़े

औरैया। बरसात से लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात तो मिल गई है, लेकिन कटौती और ट्रिपिंग से निजात नहीं मिलने से उनकी दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को कई मोहल्लों में यही स्थिति देखने को मिली। लाइनमैन इधर से उधर तारों को जोड़ने के लिए आते-जाते दिखे।

शुक्रवार की शाम से नगर की बिजली आपूर्ति बुरी तरह लडख़ड़ाई। जिसे पटरी पर लाने के लिए न केवल संविदा पर मौजूद लाइनमेनों बल्कि विभागीय अधिकारियों को भी मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार की शाम तक जैसे-तैसे व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सका, लेकिन पूरी तरह आपूर्ति दुरुस्त न होने के कारण रविवार को उपभोक्ता व उनके घरों में रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रविवार की सुबह से ही ओमनगर, तिलक नगर, ब्रह्मनगर, खानपुर के अलावा बनारसीदास, गोविंद नगर मोहल्ले में कटौती और ट्रिपिंग के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार की देर शाम नंबर चार फीडर की लाइन खराब होने से आपूर्ति बाधित हुए। किसी तरह कर्मचारियों ने आसपास के फीडरों से लाइनों को जोड़कर आपूर्ति शुरू कराई। साथ ही रविवार की सुबह से लेकर देर शाम तक खराब हुई लाइन को ठीक करने का काम चलता रहा।
शहर में अन्य स्थानों पर फाॅल्ट की दिक्कत देखने को मिली। इसके चलते बिजली आती-जाती रही और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश के चलते मौसम में हुए परिवर्तन के कारण अब लोगों को अधिक गर्मी से निजात मिल गई है। वहीं शहर में लो वोल्टेज की समस्या भी नहीं देखने को मिल रही है। लोग विभागीय अधिकारियों से उम्मीद लगाए हैं कि जल्द ही आपूर्ति में सुधार कर सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति की जाए।

अवर अभियंता (जेई) सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि नगर में आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है। फिलहाल अभी तक किसी भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना नहीं है। बिजली घर प्रथम के कर्मचारियों की मानें तो सबसे अधिक ट्रिपिंग की समस्या शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की दोपहर तीन बजे तक फीडर नंबर तीन में देखने को मिली है। फाॅल्ट व अन्य दिक्कतों के चलते यहां लगभग छह से सात बार सप्लाई को बंद कराया गया है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे