Friday, November 22, 2024

बच्चों को भोजन मानक के अनुसार परोसे: मंडलायुक्त

यह भी पढ़े

अयाना। आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर अमित गुप्ता ने जनपद भ्रमण के दौरान स्कूलों का निरीक्षण किया। रसोई की साफ-सफाई और भोजन मेन्यू के अनुसार परोसे जाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत फूलपुर में नवनिर्मित एमआरएफ सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को निर्देशित किया। कहाकि एमआरएफ सेंटर का संचालन पूरी क्षमता से कराया जाए।आयुक्त ने फूलपुर स्थित इंग्लिश मीडियम पीएस स्कूल का भी निरीक्षण किया। मिड डे मील की रसोई में सफाई व मिड-डे मील की गुणवत्ता को देखा और एमडीएम की गुणवत्ता व मीनू को नियमानुसार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जिससे छात्र व छात्राओं को पौष्टिक व ताजा भोजन मिले। उन्होंने विद्यालय में छात्रों की संख्या तथा उपस्थित के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निर्देश दिए कि छात्र व छात्राओं को और बेहतर शिक्षा दी जाए। जिससे वह आगे बढ़कर नाम रोशन कर सके। भ्रमण के दौरान जिला अधिकारी नेहा प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, एसडीएम अजीतमल राम अवतार, तहसीलदार अजीतमल जितेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम सहित ग्राम प्रधान व अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे