Friday, November 22, 2024

राम मंदिर ट्रस्ट को मजदूरों की कमी: आधे मजदूरों ने काम छोड़ा, निर्माण कार्य धीमा पड़ा

यह भी पढ़े

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण स्थल पर मजदूरों की कमी के कारण निर्माण कार्य धीमा हो गया है। स्थिति का संज्ञान लेते हुए राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर का निर्माण कर रही ‘लार्सन एंड टर्बो’ कंपनी को निर्देश दिया है कि वह दिसंबर 2024 तक की समयसीमा में मंदिर निर्माण पूरा करने के लिए तुरंत मजदूर बढ़ाए। पिछले तीन महीनों में निर्माण का काम धीरे-धीरे धीमा हो गया है क्योंकि निर्माण में शामिल 8000- 9000 मजदूरों में से आधे मजदूर काम छोड़ कर चले गए हैं। मंदिर में विभिन्न कार्यों के लिए ट्रस्ट द्वारा लगभग 100 ‘वेंडर’ रखे गए हैं और उन्होंने (वेंडर ने) मंदिर निर्माण में अपनी परियोजनाओं के लिए मजदूरों को काम पर रखा है।

मिश्रा ने एलएंडटी और ‘वेंडर (ठेकेदार)’ के साथ कई दौर की बैठकें की तथा सोमवार और मंगलवार को मजदूरों की कमी की समस्या को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की। बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मिश्रा ने कहा, “सबसे बड़ी चुनौती शिखर का निर्माण है, जो दूसरी मंजिल का निर्माण पूरा होने और दूसरी मंजिल पर गुंबदों के निर्माण के बाद ही पूरा हो सकता है। मौजूदा गति से, इसमें दो महीने की देरी होगी।”

उन्होंने कहा, “लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि 200 से 250 और श्रमिक नहीं जोड़े गए, तो दिसंबर तक काम पूरा करना मुश्किल होगा। मौजूदा प्रगति तय समय से दो महीने पीछे है।” उन्होंने यह भी बताया कि मौसम की स्थिति के कारण, श्रमिक भी यहां से चले गए हैं। मिश्रा ने कहा, “एलएंडटी को उन्हें वापस लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, यह असंभव नहीं है कि दिसंबर तक पूरा काम पूरा हो जाए।” नाम न बताने की शर्त पर एक ‘वेंडर’ बताया कि निर्माण कार्य धीमा हो गया है। उन्होंने कहा कि काम छोड़कर गए श्रमिक वापस आने को तैयार नहीं हैं।

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे