Friday, November 22, 2024

फफूंद: देवरपुर और सलहापुर में लगी चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

यह भी पढ़े

फफूंद। ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत देवरपुर और सलहापुर में ग्रामीण चौपाल आयोजित की गई। जिसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया।सोमवार को ग्राम पंचायत देवरपुर के पंचायत भवन में ग्रामीण चौपाल आयोजित की गई। नोडल अधिकारी व वनाधिकारी मुकेश यादव ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों से पेंशन, पारिवारिक लाभ, आयुष्मान कार्ड और किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने की जानकारी की।ग्रामीण रूपकली, अमर सिंह, प्रताप नारायण, शिवनाथ, महेश चंद्र समेत 30 से अधिक ग्रामीणों ने राशन डीलर वीर सिंह की एक किलो राशन कम देने की शिकायत की। जिस पर नोडल अधिकारी ने राशन डीलर से जवाब मांगा। कुछ ग्रामीणों ने पेंशन और आयुष्मान कार्ड न होने की शिकायत की। जिस पर नोडल अधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देश दिए की पात्रों की कागजी कार्यवाही पूरी कराए। जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके।

ग्राम प्रधान पिंकू यादव, पंचायत सचिव अंशुल मिश्रा, लेखपाल अमरेश यादव, पंचायत सहायक शुभा आदि मौजूद रहे। वहीं ग्राम पंचायत सलहापुर के पंचायत भवन में आयोजित ग्रामीण चौपाल में ग्रामीणों ने पात्र होने के बावजूद भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनने और पेंशन नहीं आने की शिकायत की। जिस पर नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से केवाईसी कराने और नई पेंशन के लिए ब्लाक में कागज जमा करने की बात की। ग्राम प्रधान उमेश चंद्र, पंचायत सचिव दिव्या दुबे, प्रधान परघईपुर राकेश यादव, प्रधान सिमहारा राजकुमार सिंह, लेखपाल तान्या अवस्थी, पंचायत सहायक रेनू यादव, वीर सिंह, मंजुल कुशवाह रहे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे