Thursday, November 21, 2024

अछल्दा पांच दिनों से फुंका ट्रांसफार्मर, उपभोक्ताओं का बुरा हाल

यह भी पढ़े

अछल्दा। क्षेत्र के गांव सेऊपुर में पांच दिन पहले फुंके ट्रांसफार्मर को आज तक नहीं बदला जा सका है। इस दिक्कत का 100 से अधिक उपभोक्ताओं को सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने के साथ लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैब्लाक के गांव सेऊपुर के उपभोक्ताओं ने सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि पांच दिनों पहले गांव में रखा 25 केवीए का एक ट्रांसफार्मर फुंक गया था। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई, लेकिन आाज तक सुनवाई नहीं की गई है। जिस कारण लगभग 100 से अधिक उपभोक्ताओं के घरों और गांव में अंधेरा छाया हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न आने से ग्रामीणों के मोबाइल बंद हो चुके है। ऐसे में न तो किसी अधिकारी से और न ही किसी रिश्तेदार से संपर्क हो पा रहा है। बिजली न आने से गांव के लोग रात में नींद भी पूरी नहीं कर पा रहे है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने के साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अवर अभियंता ओमवीर ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंकने की जानकारी देर से मिली है। मंगलवार को ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जाएगा।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे