औरैया। लंबे समय से आवास विकास परिषद में व्याप्त चली आ रहीं समस्याओं के अब जल्द निस्तारण होने की संभावनाएं दिखने लगी हैं। जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता ने आकर निरीक्षण किया।मंगलवार शाम औरैया पहुंचे आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता पंकज पाल ने एई निर्माण वैभव समेत अन्य अधिकारियों के साथ परिषद की कालोनियों में व्याप्त समस्याओं को देखा। जहां ईसी ने परिषद की सबसे गंभीर सीवरेज व जलभराव की समस्या को लेकर आवास विकास परिषद से लेकर सुभाष चौक तक बने नाले का भी निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बता दें कि आवास विकास परिषद में व्याप्त समस्याओं को लेकर पिछले तीन सालों से आवास विकास जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों की ओर से जबरदस्त तरीके से पैरवी की जा रही थी, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। अमर उजाला की ओर से लगातार खबरें प्रकाशित की गई।पिछली 17 जुलाई को भी इस संदर्भ में खबर प्रकाशित कर आवास विकास परिषद के वाशिंदों की समस्याओं को दूर कराने की आवाज बुलंद की थी। जिस पर अब जाकर असर देखने को मिलने लगा है। आवास विकास परिषद के इलेक्टि्रक विभाग के एई मनोज पांडेय ने सैंपवेल का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सैंपवेल परिसर में व्याप्त गंदगी को देखकर सफाई कराने के निर्देश दिए। आवास विकास परिषद में रोशनी व्यवस्था सुदृढ़ कराने व खराब पड़ी लाइटों की सूची तैयार कराई है।
आवास विकास परिषद के ब्लॉक एक व दो नगर पालिका परिषद को पहले ही हस्तांतरित हो चुके थे। शेष बचे पांच ब्लॉकों को हस्तांतरित किए जाने को लेकर जोरशोर से कवायद चल रही है। परिषद में चोक पड़ी सीवर लाइन, सड़क, ड्रेनेज सिस्टम आदि को ठीक कराने के लिए एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। एस्टीमेट स्वीकृत होने के बाद पांचों ब्लॉक व उन ब्लॉकों की समस्याओं को दूर करने के लिए स्वीकृत बजट नगर पालिका परिषद को सौंपा जाएगा। – पंकज पाल, अधीक्षण अभियंता, आवास विकास परिषद