Friday, November 22, 2024

स्वतंत्रता दिवस समारोह: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

यह भी पढ़े

नेशनल डेस्क: 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पीएम मोदी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद। इससे पहले 78वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह से पहले देश की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था में काफी सख्ती की गई है। ज्यादा की संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, जो कि गाड़ियों, बसों, ट्रकों और अन्य वाहनों की जांच कर रहे हैं।

वहीं, 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाला भारतीय ओलंपिक दल लाल किले के लिए रवाना हो गया है। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की राजधानी में कई मेन रास्तों को बंद कर अन्य यातायात के नियमों में बदलाव किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक लाल किले के आसपास की सभी सड़कों को आम यातायात को भी स्थगित किया जाएगा।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे