औरैया। दीपावली के अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी बाजारों में रौनक छाने लगी है। फूल बाजार भी तेजी से गुलजार होने लगा है। इस बार अन्य कारोबार की तरह ही फूल का कारोबार भी बेहतर होने की उम्मीद दिखाई दे रहे है। जिसको लेकर इससे जुड़े कारोबारियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारों की मानें तो जनपद में दीपावली पर आगरा और लखनऊ के गुलाब और गेंदा की महक भी होगी।
करवाचौथ के कुछ दिन पहले से ही सभी बाजारों में पर्व की तैयारियों को लेकर रौनक देखने को मिल रही है। सभी कारोबार को जहां रफ्तार मिली। तो वहीं करवाचौथ के दिन से ही फूलों के कारोबार में भी गति देखने को मिली है। कारोबारियों की मानें तो करवाचौथ के दिन से गेंदा और सफेद फूलों की मांग बढ़ी है। तो वहीं गुलाब के लिए भी आर्डर आने लगे हैं। इस बार फूलों का कारोबार बेहतर स्थिति में रहेगा।जिले भर में कई स्थानों पर फूलों की खेती होती है। हालांकि जिले में होने वाली फूलों की खेती हर बार कम होने के कारण बाहर से फूल मंगवाना कारोबारियों की मजबूरी बना है। कारोबारियों की मानें तो इस बार दीपावली पर फूलों का कारोबार जबरदस्त होने का अनुमान है। इसको लेकर कारोबारियों ने गेंदा के फूलों के अलावा गुलाब, कमल, चमेली आदि के फूलों की मांग को देखते हुए पूरी तरह तैयार हैं। दीपावली पर भगवान गणेेश-लक्ष्मी का पूजन के दौरान फूलों की जरूरत तो होती ही है। तो वहीं घरों व प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए गेंदा की मांग अधिक रहती है।पिछले साल दीपावली पर गेंदा की मांग अधिक देखने को मिली थी। विदेशी फूल की मांग थी। इस बार ऑर्डर पर विदेशी फूल भी मंगवाए जाएंगे। दीपावली पर गेंदा के फूलों की लड़ी अधिक मांग होती है। यही कारण है कि आगरा, लखनऊ के अलावा अन्य मंडियों से फूल जिले में मंगवाए जाते हैं।
– धीरज, कारोबारी
———————-
इस बार कारोबार पिछले सालों की अपेक्षा अधिक देखने को मिल सकता है। कारोबार में तेजी धनतेरस के दिन से देखने को मिलेगी। हालांकि मांग को देखते हुए आगरा और कानपुर की मंडियों में गुलाब और गेंदा की बुकिंग की जा चुकी है।
– कल्लू, कारोबारी