Friday, November 22, 2024

लखनऊ की सड़कों पर दिखे सपा के नए पोस्टर,बटेंगे तो कटेंगे का दिया जवाब

यह भी पढ़े

लखनऊ की सड़कों पर दिखे सपा के नए पोस्टर,बटेंगे तो कटेंगे का दिया जवाब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।ऐसे में यूपी का सियासी पारा गर्म है।चुनाव के बीच नारेबाजी को लेकर काफी खींचतान चल रही है।एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी बटेंगे तो कटेंगे का नारा दे रही है तो वहीं विपक्ष भी इसे लेकर लगातार हमलावर है।भाजपा के इस नारे के खिलाफ अब समाजवादी पार्टी ने नया नारा जारी किया है। लखनऊ की सड़कों पर सपा के नए पोस्टर देखने को मिले हैं।

सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर

दरअसल हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे तो कटेंगे का का नारा दिया था।सीएम योगी का ये नारा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में भी काफी चर्चा में है।वहीं यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी इस नारे पर जमकर सियासत हो रही है।अब राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। लखनऊ की सड़कों पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ पोस्टर लगे हैं।पोस्टर पर जुड़ेंगे तो जीतेंगे और सत्ताइस का सत्ताधीश लिखा हुआ है।ये पोस्टर सपा कार्यकर्ता विजय प्रताप यादव द्वारा लगवाए गए हैं।

सीएम योगी ने दिया था बटेंगे तो कटेंगे का नारा

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा के दौरान बांग्लादेश में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए लोगों से एकजुट रहने की अपील की थी।सीएम ने कहा था कि बांग्लादेश में हुई गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए।राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता।राष्ट्र तभी मजबूत होगा जब हम सब एकजुट रहेंगे,बंटेंगे तो कटेंगे।बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए।एक रहेंगे- नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे। वहीं अब सीएम योगी के इस बयान का इस्तेमाल चुनाव के दौरान जमकर किया जा रहा है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे