अछल्दा। रविवार की सुबह से ही रेलवे क्रॉसिंग पर जाम देखने को मिला। क्रॉसिंग खुलने पर पहले निकलने के चक्कर में लगे जाम के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस को आउटर पर रोकना पड़ा।कस्बा स्थित रेलवे क्रॉसिंग 13 बी पर भैया दूज के चलते सुबह से वाहनों एवं बाइक चालकों की भीड़ देखने को मिली। इस कारण जाम देखने को मिला। राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के चलते बहनें घंटों घर जाने के इंतजार में खड़ी रहीं। सुबह करीब पौने 11 बजे जैसे ही रेलवे क्रॉसिंग खुली। पहले निकलने के चक्कर में वाहन आमने-सामने आने से क्रॉसिंग पर जाम लग गया।इस बीच कानपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाली वीआईपी ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस के आने के दौरान क्रॉसिंग बंद नहीं की जा सकी और ट्रेन को आउटर पर रोकना पड़ा। ट्रेन के पहियों के थमते ही रेल कर्मियों में खलबली मच गई। स्टेशन मास्टर एवं आरपीएफ, थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत कर वाहनों को रेलवे ट्रेक से हटाया और क्रॉसिंग बंद कराने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया।
वहीं उसके पीछे कालका एक्सप्रेस, नन्दन कानन एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनें भी आउटर पर रोकी गईं। जाम खुलवाने में स्टेशन मास्टर हरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज अनुलेश कुमार, आरपीएफ एवं जीआरपी ने राहत महसूस की।