Friday, November 22, 2024

पोस्टरवार:सपा कार्यालय के बाहर लगा एक और पोस्टर, बटेंगे तो सिलेंडर 1200 में मिलेगा,एक रहेंगे तो 400 में मिलेगा

यह भी पढ़े

पोस्टरवार:सपा कार्यालय के बाहर लगा एक और पोस्टर, बटेंगे तो सिलेंडर 1200 में मिलेगा,एक रहेंगे तो 400 में मिलेगा

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर सियासत गरम है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए बयान बटोगे तो कटोगे को लेकर सियासत तेज है।सीएम योगी के बयान बटेंगे तो कटेंगे के जवाब में पोस्टरवार जारी है। अब एक नया पोस्टर सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया है,जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह पोस्टर कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या की तरफ से लगाया गया है।

सीएम योगी के बयान बटेंगे तो कटेंगे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में लगातार पोस्टरवार जारी है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में रायबरेली सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में कहा गया है कि अगर बंटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा और एक रहेंगे तो 400 रुपये में मिलेगा।

पोस्टर में दाहिनी तरफ ऊपर की तरफ सभी धर्मों के लोगों को प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर भी लगाई गई है।पोस्टर में लिखा है कि न बटेंगे न कटेंगे एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा।इसी तरह इसके पास एक और पोस्टर लगाया गया है,जिसमें लिखा है कि पीडीए की होगी जीत- एकता की होगी जीत।गंगा-जमुना, तहजीब को न ही बंटने देंगे ना ही समाज की एकता को कटने देंगे। यह पोस्टर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की तरफ से लगाया गया है।

बता दें कि सीएम योगी के बयान पर बीते दिनों सपा ने पलटवार करते हुए कहा था कि न बटेंगे न कटेंगे पीडीए संग रहेंगे।इस पोस्टर में भी पीडीए मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के एक रहने की बात कही गई है।

बता दें कि यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।इस पोस्टरवार को उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की रोशनी में देखा जा रहा है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे