औरैया। बिजली लाइनों में फॉल्ट और ट्रांसफार्मर का तार टूटने से रविवार को बनारसीदास मोहल्ले में आपूर्ति कई बार प्रभावित हुई। इससे पानी की मोटर न चल पाने के कारण नगर पालिका की पानी की टंकी को नहीं भरा जा सका है। सोमवार की सुबह सप्लाई न होने से लगभग 5000 की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बनारसीदास में नगर पालिका की पानी की टंकी है। इससे आस-पास के मोहल्लों की 5000 की आबादी को पीने के पानी की सप्लाई की जाती है। सोमवार की सुबह पानी की सप्लाई न होने से बनारसीदास, बहन टोला, निझाई, पिंडार्थू गली आदि मोहल्ले के लोगों को परेशानी हुई। सुबह लगभग पांच मिनट पानी की सप्लाई हुई और अचानक सप्लाई बंद हो गई। लोगों ने एक घंटे तक पानी का इंतजार किया, लेकिन सप्लाई न आने पर आस-पास घरों में लगी सबमर्सिबल से पानी भरा। कुछ लोग पीने के पानी के लिए भटकते रहे।औरैया। बिजली लाइनों में फॉल्ट और ट्रांसफार्मर का तार टूटने से रविवार को बनारसीदास मोहल्ले में आपूर्ति कई बार प्रभावित हुई। इससे पानी की मोटर न चल पाने के कारण नगर पालिका की पानी की टंकी को नहीं भरा जा सका है। सोमवार की सुबह सप्लाई न होने से लगभग 5000 की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बनारसीदास में नगर पालिका की पानी की टंकी है। इससे आस-पास के मोहल्लों की 5000 की आबादी को पीने के पानी की सप्लाई की जाती है। सोमवार की सुबह पानी की सप्लाई न होने से बनारसीदास, बहन टोला, निझाई, पिंडार्थू गली आदि मोहल्ले के लोगों को परेशानी हुई। सुबह लगभग पांच मिनट पानी की सप्लाई हुई और अचानक सप्लाई बंद हो गई। लोगों ने एक घंटे तक पानी का इंतजार किया, लेकिन सप्लाई न आने पर आस-पास घरों में लगी सबमर्सिबल से पानी भरा। कुछ लोग पीने के पानी के लिए भटकते रहे।