Thursday, November 21, 2024

Auraiya News: हंगामे के बीच पुलिस के साये में खाद का वितरण

यह भी पढ़े

औरैया। सहकारी समितियों पर डीएपी व टीएसपी की खेप पहुंचते ही किसानों की भीड़ उमड़ने का सिलसिला रोजाना जारी है। सोमवार को इस कड़ी में ज्यादातर समितियों पर एक जैसा नजारा देखने को मिला। कतार में किसान और डीएपी की कम ज्यादा मात्रा को लेकर नोकझोंक। मामला बढ़ने पर समिति सचिव की सूचना पर पुलिस का पहुंचना जारी रहा। पुलिस की मौजूदगी में देर शाम तक खाद का वितरण किसानों को किया गया। इस सब के बीच भी कुछ किसान कतार में खड़े होने के बाद भी डीएपी बिना लिए मायूस होकर लौट गए।

सीन-01)
फोटो-18एयूआरपी 13- भीखेपुर सहकारी समिति पर लगी किसानों की कतारों के बीच में खाद लेने को लाइन में लगीं महिला किसान। संवाद
मुरादगंज। भीखेपुर सहकारी समिति में सोमवार को खाद वितरण के दौरान उमड़ी सैकड़ों किसानों की भीड़ ने हंगामा काटा। सचिव की सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने पर किसान कतार में लगे। किसानों ने आरोप लगाया कि सुबह से लाइन में लगे है। फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों ने चहेतों को खाद पहले देने का आरोप लगाया। सचिव संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 300 बोरी डीएपी आई थी, जो कि कुछ शनिवार को वितरण की गई। (संवाद)
—————–
सुबह से लाइन में लगे, नहीं मिली खाद
फोटो-18एयूआरपी 14- सर्वेश कुमार। संवाद
पूठा गांव निवासी किसान सर्वेश कुमार ने बताया कि सुबह सात बजे से लाइन में लगे रहे। लेकिन खाद नहीं मिल सकी है।

—————–

फोटो-18एयूआरपी 15- रामनरेश। संवाद
गांव विलावा निवासी किसान रामनरेश ने बताया कि तीन दिन से समिति के चक्कर लगा रहे हैं। फिर भी खाद नहीं मिली है।
—————–
सीन-02)
फोटो-18एयूआरपी 16- अटसू समिति पर लगी खाद खरीदने आए किसानों की भीड़। संवाद
अजीतमल। साधन सहकारी समिति अटसू पर डीएपी खाद वितरण की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में किसान सुबह से ही पहुंच गए। अपनी अपनी खतौनी लेकर नंबर लगाने की होड़ लग गई। समिति पर काफी गहमा गहमी रही। वितरण के लिए पहुंचे सचिव राकेश कुमार को अंदर पहुंचने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। सचिव राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 300 बोरी डीएपी खाद प्राप्त हुई थी। सोमवार को खतौनी देखकर किसानों को खाद वितरण किया जा रहा है। (संवाद)

——————
सीन-03)
फोटो-18एयूआरपी 17- नियामतपुर बिहारी समिति पर लगी किसानों की भीड़। संवाद
फफूंद। नियामतपुर बिहारी के बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति पर शनिवार को डीएपी और टीएसपी की 600 बोरी खाद पहुंची थी। सोमवार सुबह इसकी जानकारी होते ही सल्लाहपुर, दुल्हाराय का पुरवा, सुगंधा पुरवा, रठा का पुरवा, ककरैया, नांदपुर, कुठर्रा, नियामतपुर, बिहारी, कोठीपुर, बनारपुर, गुजरीपुर आदि गांव से 300 से अधिक किसान समिति पर पहुंच गए। खाद के लिए लाइन में खड़े हो गए। समिति के सचिव ने किसानों को डीएपी के साथ टीएसपी खाद की बोरी भी लेने की कहते हुए उनके आधार कार्ड जमा करने को कहा। जिस पर किसान प्रति व्यक्ति को जरूरत के मुताबिक चार से छह बोरी डीएपी देने की मांग की और टीएसपी लेने से इंकार करते हुए हंगामा करने लगे। जिससे माहौल गरमा गया। किसान समिति के सचिव को भी उल्टा सीधा बोलने लगे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। आक्रोशित किसानों को किसी तरह समझाकर शांत किया गया। समिति के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि उपलब्धता के अनुसार खाद का वितरण किया जा रहा है।

——————-
सीन-04)
फोटो-18एयूआरपी 18- हाथ उठाकर हंगामा करते किसान। स्रोत: किसान
एरवाकटरा। एरवाटीकुर स्थित पीसीएफ गोदाम पिछले तीन दिनों से ताला जड़ा हुआ है। रोजाना किसान यहां डीएपी लेने पहुंच रहे थे। सोमवार को भी करीब एक सैकड़ा से अधिक क्षेत्रीय किसान एरवाटीकुर पीसीएफ गोदाम पर पहुंचे, लेकिन सचिव के न आने से दोपहर बाद किसानों का धैर्य जवाब दे गया। किसानों ने डीएम व अन्य अधिकारियों को फोन करके अपनी परेशानी बताई। दोपहर दो बजे तक सचिव अंकित कुमार के न आने से किसान आक्रोशित हो गए। किसानों ने बताया कि वह पिछले करीब तीन दिनों से खाद लेने आ रहे हैं, लेकिन खाद न मिलने से गेहूं की बुआई पिछड़ रही है। पीसीएफ के जिला प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि एरवाटीकुर के सचिव अंकित कुमार के परिवार में शादी थी। जिसके चलते वह गोदाम पर नहीं पहुंचे। मंगलवार को खाद वितरित की जाएगी।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे