Thursday, November 21, 2024

UP Weather Update: कोहरे में डूबे यूपी के कई शहर, छाई धुंध, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया था अलर्ट

यह भी पढ़े

दिल्ली से आ रही प्रदूषित पछुआ हवाओं का असर उत्तर प्रदेश में दिखने लगा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ही बुधवार को राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में सुबह धूप गायब दिखी। कोहरे और धुंध की वजह से गलन बढ़ गई। आने वाले दिनों में भी यह कोहरा दिखता रहेगा।

मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी व तराई इलाकों के साथ ही पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में भी कोहरे की घनी चादर देखने को मिली। आगरा, मुरादाबाद और कुशीनगर जिलों में तो दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। वहीं, मध्य यूपी के अधिकांश इलाकों में दृश्यता 50 मीटर तक सिमट कर रह गई। तो पश्चिमी यूपी में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली।
मंगलवार को 31.2 डिग्री सेल्सियस के साथ उरई प्रदेश में सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। गोरखपुर व बस्ती में अधिकतम तापमान 30 और बहराइच में 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में 11.5, नजीबाबाद व मेरठ में 11.6 और अयोध्या में 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather of UP: The effect of polluted westerly winds is beginning to be seen in the state, heavy fog alert iss

मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के तराई इलाकों सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती व बहराइच के साथ ही बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में घना से अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल व आसपास घना कोहरा छाने के आसार हैं।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे