औरैया। संसद में वक्फ संशोधन बिल पास हो चुका है। औरैया में भी वक्फ बोर्ड की 431 संपत्तियां हैं। ये संपत्तियां अभी हाल ही में शासन द्वारा कराए गए सत्यापन में सामने आई हैं।यह संपत्तियां वक्फ बोर्ड के रिकॉर्ड में तो दर्ज हैं, लेकिन तहसील के सरकारी अभिलेखों में इनका नामोनिशान नहीं है। ज्यादातर जमीनों पर कबि्रस्तान व मस्जिदें हैं। इन संपत्तियों में औरैया सदर तहसील में 134, अजीतमल में 69 व बिधूना में 228 संपत्तियां हैं। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित की गई।इसके बाद शासन ने जिलों में वक्फ बोर्ड की संपत्ति की जांच कराई। औरैया में भी जिला प्रशासन ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच की। जांच में 431 जमीनें सामने आईं। विभागीय जानकारों की मानें तो जनपद में वक्फ बोर्ड में 431 संपत्तियां दर्ज हैं।
इनमें 100 के करीब ऐसी संपत्तियां हैं जो आबादी वाले क्षेत्रों में हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है। बिधूना में सबसे ज्यादा संपत्तियां हैं। की सत्यापन रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है।