Tuesday, April 15, 2025

Auraiya News: कंचौसी नहर में गिरी कार, तीन घायल

यह भी पढ़े

दिबियापुर। एक तेज रफ्तार कार शुक्रवार दोपहर को बेकाबू होकर कंचौसी नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।एंबुलेंस से सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। नाजुक हालत देख डॉक्टर ने दो को मेडिकल कॉलेज चिचौली रेफर किया। ये हादसा थाना क्षेत्र के हरतौली गांव के पास हुआ।
रसूलाबाद के मलखानपुर निवासी विनय सिंह (26), गौतमबुद्ध नगर निवासी नैना (23) पुत्री संजीव व दिबियापुर के नेहरू नगर निवासी आर्यन के साथ रसूलाबाद से दिबियापुर आ रहे थे। उनकी कार हरतौली गांव के पास कंचौसी नहर के पास पहुंची।इसी बीच तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई। हादसा देख आसपास के लोगों ने सभी को बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने विनय व नैना को मेडिकल कॉलेज चिचौली रेफर कर दिया। सूचना पाकर दिबियापुर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान, घायल विनय के भांजे वीर सिंह पहुंच गए।

पुलिस ने घायलों से पूछताछ की। रिश्तेदार वीर सिंह ने बताया कि घायल विनय की शादी नैना के साथ तय हो चुकी हैं। वह रसूलाबाद से कार से दिबियापुर काम से आ रहे थे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

08:13