Thursday, December 5, 2024

गल्ला मंडी छावनी में तब्दील, नारेबाजी-हंगामे पर होगी कार्रवाई, पीएसी भी तैनात

यह भी पढ़े

कानपुर में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले गल्ला मंडी स्थित मतगणना स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एडीशनल सीपी हरीश चंदर ने शुक्रवार को मतगणना शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली। उन्हें ड्यूटी स्पॉट के बारे में जानकारी दी गई। एंटी सबोटाज टीम, डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के इंतजाम के निर्देश दिये गए।

एडिशनल सीपी के मुताबिक हर एंट्री प्वाइंट पर लगे मेटल डिटेक्टर से गुजर कर ही कोई भी परिसर में दाखिल हो सकेगा। मतगणना स्थल पर एक डीसीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की कमान रहेगी। दो एडीसीपी, 6 एसीपी, 10 इंस्पेक्टर, 41 पुरुष सब इंस्पेक्टर और 18 महिला सब इंस्पेक्टर, 76 हेड कांस्टेबल और इतने ही कांस्टेबल और 9 महिला कांस्टेबल मतगणना स्थल पर तैनात रहेंगे।
इसके अतिरिक्त विशेष इकाइयां भी ड्यूटी पर रहेंगी, जिनमें पुलिस लाइन से सशस्त्र क्यूआरटी की 5 टीमें, 2 कंपनी पीएसी, अभिसूचना इकाई के कर्मी चेकिंग और फ्रिस्किंग ड्यूटी पर, अग्निशमन विभाग के जवान और सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक कर्मी तैनात रहेंगे। विशेष परिस्थितियों में पुलिस बल बढ़ाया जाएगा। 

मतगणना स्थल पर निम्न निर्देशों का पालन करें

  • पास धारक व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा।
  • प्रत्याशी और उनके अधिकृत एजेंट पहचान पत्र के साथ निर्धारित स्थान पर रहें। किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने पर कार्रवाई होगी।
  • मतगणना स्थल पर फोन, कैमरा या अन्य रिकॉर्डिंग उपकरण का प्रयोग प्रतिबंधित है। केवल अधिकृत अधिकारियों को ही किसी उपकरण के प्रयोग की अनुमति होगी।
  • उत्तेजक बयान, नारेबाजी और हंगामा करने पर विधिक कार्रवाई होगी।
  • मतगणना स्थल के आसपास अधिकृत वाहनों को पार्किंग की अनुमति होगी।
  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को दें।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे