UP की राजधानी लखनऊ मे जीजा के घर मेहमानदारी मे रुकी साली की जीजा ने पीट पीट कर हत्या कर दी। पडोसी राजेश गंभीर रूप से घायल साली अमृता को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। जहाँ अमृता की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या की FIR दर्ज की हैं। आरोपी युवक फरार हैं। हत्या किस बात पर की गई इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया हैं।